गोरखपुर (ब्यूरो)।आपको जानकर हैरानी होगी कि रेलवे स्टेशन और लंबी दूरी की ट्रेनों में टोटी चोर गैैंग ने आंतक मचा रखा है। इससे रेलवे की आरपीएफ भी परेशान है। वहीं शहीद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पानी नहीं आने पर यात्री मित्र में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि हाल में ही आरपीएफ ने हाल ही में प्लेटफार्म नंबर 8 से टोटी चोरी करने वाले चोरों को पकड़ा था।
यात्री मित्र कार्यालय में की शिकायत
बता दें, बीते दिनों आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर 8 से दो टोटी चोरों को पकड़ा था। लेकिन दो दिन बाद फिर शहीद एक्सप्रेस के एस-6 कोच में टोटी से पानी नहीं आने और टोटी गायब होने की यात्रियों ने यात्री मित्र कार्यालय में शिकायत दर्ज कराकर पानी की डिमांड की। यात्री मित्र की तरफ से पानी की समस्या के निदान के लिए हामी भरी गई, लेकिन ट्रेन में यात्रियों को पानी नहीं मिल सका। शिकायत करने यात्री मित्र कार्यालय पहुंचे शिवम तिवारी ने बताया कि उनके कोच में बेसिन बेहद गंदा है, पानी नहीं आ रहा है। वॉशरूम में टोटी नहीं होने से काफी दिक्कत है, पानी गिरता गया, लेकिन पानी भी गोरखपुर आते ही खत्म हो गया। वहीं इस मामले को आरपीएफ के पास पहुंचने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद ने टोटी चोरी होने की घटना को गंभीर बताया और इस तरह के टोटी चोर गैैंग से निपटने के लिए टीम लगातार काम कर रही है।