- वार्ड नंबर-22, सर्वोदय नगर स्थित हनुमान मंदिर से उत्तर जाने वाली सड़क की अब तक नहीं हो सकी मरम्मत
GORAKHPUR: वार्ड नंबर -22 में हनुमान मंदिर से ठीक उत्तर जाने वाली सड़क का मरम्मत कार्य पिछले डेढ़ साल से ठप है। जबकि इस सड़क की मरम्मत का बजट पास हुए 18 महीने से अधिक हो चुके हैं। सर्वोदय नगर निवासी विजय प्रकाश पांडेय व सतीश तिवारी के साथ दर्जनों मोहल्लेवासियों ने गुरुवार को पार्षद चंद्रभान प्रजापति के साथ मेयर डॉ। सत्या पांडेय से मुलाकात कर सड़क व नाली के मरम्मत की मांग की।
15 लाख में होनी थी मरम्मत
मेयर व पार्षद ने सड़क व नाली की मरम्मत कार्य के लिए 15 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कराया था। सड़क व नाली की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ तो मोहल्ले के लोगों में उम्मीद जगी, लेकिन नाली मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद मरम्मत कार्य पर विराम लग गया। पार्षद ने पहले दिवाली बाद मरम्मत कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया था, उसके बाद लोगों को छठ पर्व समाप्त होने के बाद कार्य शुरू कराने को कहा, लेकिन अब तक सड़क का मरम्मत कार्य स्टार्ट नहीं हो सका।
विवाद में फंसी गिट्टी
वार्ड नंबर -22 के पार्षद चंद्रभान प्रजापति ने बताया कि इस कार्य के लिए गिट्टी मंगाई गई थी, लेकिन ट्राली वालों ने पीएसी कैंप के पास रेलवे की जमीन पर गिट्टी गिरा दी। इस कारण रेलवे ने माल को जब्त करने की धमकी देते हुए ड्राइवर और मुंशी मानस को पकड़ लिया। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बीसी पेटल ने बताया कि जो गिट्टी गिराई गई है। वह वार्ड नंबर-3 के मरम्मत कार्य के लिए है।
वहीं, जीएमसी के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद से ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। साथ ही साथ पूरे मामले की रिपोर्ट ली।