- पब्लिक ने किया गुलरिहा थाना का घेराव

- बदमाश नहीं पकड़े गए तो दोबारा करेंगे आंदोलन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गुलरिहा एरिया के फुलवरिया में ज्वेलर को गोली मारने, लूटपाट की घटना में बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। गंभीर हाल ज्वेलर का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। वारदात से नाराज लोगों ने फ्राइडे मार्निग थाना का घेराव करके प्रदर्शन किया। पब्लिक ने चेताया कि यदि जल्द ही बदमाश नहीं पकड़े गए तो आंदोलन शुरू होगा। एक पखवारे के भीतर दूसरी बार ऐसा हुआ पब्लिक ने गुलरिहा थाना का घेराव किया। उधर मेडिकल कॉलेज में एडमिट घायल से मिलने सदर सांसद योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

ट्यूज्डे को शॉप बंद करके लौट रहा था रमेश

गुलरिहा एरिया के जंगल एकला नंबर दो, पियारे टोला निवासी बाबूलाल के बेटे रमेश ने फुलवरिया में ज्वेलरी शॉप खोला है। ट्यूज्डे इवनिंग वह बाइक से घर लौट रहा था। उसके गांव की इंद्रावती मिल गई। बाइक लेकर वह फुलवरिया से बाहर निकला तभी बदमाशों ने हमला कर दिया। दो गोली चलाकर रमेश को घायल कर दिया। महिला भी बदमाशों के हमले में घायल हो गई। डिक्की तोड़कर बदमाश ज्वेलरी लेकर चले गए। गंभीर रमेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। सदर सांसद ने उससे मिलकर हालचाल जाना।

खफा पब्लिक ने किया दो घंटे तक प्रदर्शन

भाजपा जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय प्रकाश की अगुवाई में पब्लिक गुलरिहा पहुंची। लोगों ने आरोप लगाया कि दो माह के भीतर एरिया में क्राइम बढ़ गया है। ज्वेलर रमेश वर्मा के साथ तीसरी बार वारदात हुई। घटना पर घटना होती रही, लेकिन पुलिस सोती रही। अभी तक किसी वारदात का खुलासा नहीं हुआ। नेताओं ने कहा कि अवैध खनन लगातार बढ़ता जा रहा है। एरिया में अवैध खनन और भूमि पर अवैध कब्जा कराया जा रहा है। इसमें पुलिस की मिलीभगत है। लोगों ने चेताया कि रमेश के हमलावर नहीं पकड़े गए तो आंदोलन किया जाएगा। सीओ गोरखनाथ अतुल सोनकर के आश्वासन पर लोगों ने धरना, प्रदर्शन खत्म किया।

गुलरिहा एरिया में हुई वारदातों के खुलासे की लोग मांग कर रहे थे। लोगों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। एसओ गुलरिहा को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द घटनाओं का खुलासा करें।

अतुल सोनकर, सीओ गोरखनाथ