- तिवारीपुर एरिया के बहरामपुर में पब्लिक ने किया रोड जाम

<- तिवारीपुर एरिया के बहरामपुर में पब्लिक ने किया रोड जाम

GORAKHPUR: GORAKHPUR: तिवारीपुर एरिया के बहरामपुर मोहल्ले में विवादित भूमि पर बंदूक की नोक पर बाउंड्री बनवाने पर हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए लोगों ने बांउड्रीवाल ढाह दिया। वहीं पुलिस ने उनको पीटकर भगा दिया। इसके बाद फोर्स लगाकर दोबारा निर्माण कार्य कराए जाने से नाराज लोगों ने गोरखपुर-वाराणसी हाइवे जाम कर दिया। बेलीपार एरिया के एकला में ब्भ् मिनट तक आवागमन ठप रखा।

सपा नेता ने खरीदी है जमीन

नौसढ़ के पास बहरामपुर में मेन रोड के पास श्रीपति की भूमि का एक टुकड़ा है। उसमें से कुछ हिस्सा एक सपा नेता ने खरीद लिया है। उस भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद का निस्तारण कराए बगैर सपा नेता ने शनिवार को निर्माण शुरू करा दिया। लोगों ने पैमाइश के बाद निर्माण की बात कहकर विरोध जताया। लेकिन बंदूक लेकर खड़े लोग निर्माण कराते रहे। लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर तिवारीपुर पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस ने निर्माण कार्य नहीं रोका। इससे गुस्साई महिलाओं ने चहारदीवारी ढाह दी।

लाठियां पटककर लोगों को खदेड़ा

चहारदीवारी ढाहे जाने से नाराज पुलिस ने लाठियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस के एक्शन में आते ही लोग भाग खड़े हुए। विरोध जता रहे लोगों के दोबारा पहुंचने की आशंका में पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोबारा निर्माण शुरू कर दिया। विवादित भूमि पर दोबारा चहारदीवारी बनाने की सूचना से आसपास इलाके के लोग एकजुट हो गए।

हाइवे जाम करके किया प्रदर्शन

बाघागाड़ा, एकला बाजार, पिपरी, बहरामपुर, जीतपुर सहित कई जगहों से लोग एकला बाजार में पहुंचे। पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर लोगों ने गोरखपुर-वाराणसी हाइवे जाम कर दिया। पब्लिक के प्रदर्शन करने की सूचना पर बांसगांव के सीओ, बेलीपार के इंस्पेक्टर फोर्स लेकर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर करीब ब्भ् मिनट बाद जाम खत्म कराया। इस दौरान शाम पांच बजे से लेकर पौने छह बजे आवागमन ठप रहा। जाम में जुटी महिलाओं ने चेताया कि सपा नेता के पक्ष में काम करने पर आंदोलन शुरू करेंगी। इस दौरान लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी के कहने पर एसओ खुद खड़े होकर निर्माण करा रहे थे। इसलिए उन लोगों को न्याय नहीं मिल पाएगा।