- खजनी कस्बे में शनिवार की शाम हुई घटना
- गुस्साए व्यापारियों ने किया सड़क जाम, हंगामा, पथराव
KHAZNI: खजनी कस्बे में सरेशाम बदमाशों ने उत्पात मचाया। किराना व्यापारी की दुकान में घुसकर लूटपाट की। तमंचे के बल पर 35 हजार नकदी लूट ली। विरोध करने पर दुकान में तोड़फोड़ करके फरार हो गए। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने कस्बे में जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जाम हटाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठी भांजी। इसके विरोध में लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस का कहना है कि तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है।
बदमाशों ने बोला हमला
खुटभार निवासी हजारी ने कस्बे में किराना की दुकान खोली है। शनिवार की शाम साढ़े सात बजे के आसपास वह दुकान में बैठा था। कुछ ग्राहक सामान लेने के लिए खड़े थे। तभी अचानक 10 से अधिक लोग पहुंचे। उन लोगों ने हजारी को पीटना शुरू कर दिया। तमंचा सटाकर गल्ले में रखे 35 हजार रुपए निकाल लिया। विरोध जताने पर दुकान का सामान फेंककर फरार हो गए। घटना से आसपास के दुकानदार दहशत में आ गए।
लोगों ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी होने पर कस्बे के व्यापारी गुस्सा हो गए। लोगों ने जमाकर होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच हजारी ने सुसाइड की कोशिश की। मिट्टी का तेल उड़ेलकर वह बदन पर गिराने लगा। उसकी हालत से कस्बे के लोग भड़क गए। लोगों ने कटघर के पास गोरखपुर- खजनी रोड जाम कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी मनबढ़ व्यापारी पर हमला कर चुके हैं। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाने की कोशिश की तो बवाल बढ़ गया। पुलिस ने लाठी भांजी तो लोगों ने पत्थर चला दिए।
लूट के मामले की जांच की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
राजीव सिंह, एसओ, खजनी