- मंगलवार रात 2 बजे से बुधवार शाम 6 बजे तक गुल रही बिजली
-बिजली-पानी को तरसी पब्लिक ने जाहिर किया गुस्सा
-पहले राप्तीनगर, फिर फर्टिलाइजर मेन सब स्टेशन पर आई प्रॉब्लम
GORAKHPUR:
लगातार बढ़ती गर्मी की तरह बिजली विभाग का रवैया भी बदतर होता जा रहा है। नतीजा, लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। मंगलवार की रात 12 बजे से राप्तीनगर सब स्टेशन की गुल हुई बिजली ने पब्लिक के अंदर गुस्सा भर दिया। लोगों ने बुधवार शाम 5 बजे राप्तीनगर सब-स्टेशन का घेराव कर दिया। उधर फर्टिलाइजर मेन सब स्टेशन बार-बार ट्रिप होने के चलते भी मुश्किलें बढ़ती रहीं।
दो दर्जन मोहल्लों के लोग परेशान
पहले राप्तीनगर और उसके बाद फर्टिलाइजर में आई परेशानी के कारण शहर के लगभग दो दर्जन मोहल्लों के लोग बिजली-पानी के लिए तरस गए। भोर में दो बजे बिजली गुल हुई तो लोगों को लगा कि सुबह तक आ जाएगी, लेकिन सुबह आठ बजे तक जब बिजली नहीं आई तो लोगों की परेशानी शुरू हुई। लोग सब स्टेशन और बिजली विभाग के अफसरों के पास फोन मिलने लगे, लेकिन कइयों का फोन बंद रहा। जिनका फोन उठ भी रहा था वह यही कह रहे थे कि हमें पता नहीं कब तक आएगी बिजली।
ऐसे बढ़ती गई मुसीबत
-राप्तीनगर सब स्टेशन मंगलवार की रात सीटीपीटी जल गया। इसके कारण राप्तीनगर सब-स्टेशन से जुड़े एरिया में बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गई।
-पौने दो बजे राप्तीनगर सब स्टेशन चालू हो गया, लेकिन दो बजे के करीब अचानक फर्टिलाइजर में लगा 63 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर गया। इसके चलते मेडिकल कॉलेज, राप्तीनगर और पादरी बाजार सब स्टेशन की बिजली गुल हो गई।
-इस गड़बड़ी को बुधवार की दोपहर 2 बजे सही किया गया और सप्लाई चालू हुई कि अचानक केबल फॉल्ट हो गया, अंडरग्राउंड केबल होने के कारण केबल फॉल्ट खोजने वाली मशीन मंगानी पड़ी।
-इसके बाद बुधवार की रात 7 बजे के बाद इस एरिया में सप्लाई चालू हो पाई।
आधे शहर का लगा स्टाफ
फर्टिलाइजर में आई खराबी का असर पब्लिक पर पड़ने के साथ ही साथ बिजली विभाग के अफसरों पर भी भारी पड़ गई। 12 घंटे तक लगातार बिजली फॉल्ट सही न होने पर बिजली विभाग के अफसरों के भी हाथ-पांव फूलने लगे। दोपहर बाद तक बिजली विभाग के सभी अफसरों के साथ ही साथ विकास नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, राप्तीनगर और मेडिकल कॉलेज सब स्टेशन के सभी स्टाफ फर्टिलाइजर में फॉल्ट सही करने में लगा दिया गया।