- नगर निगम के सामने खड़ा हुआ कूड़ा को लेकर संकट
GORAKHPUR : शहर से निकलने वाला कूड़ा नगर निगम के सामने संकट खड़ा करने लगा है। अभी तक बांध पर गिराए जा रहे कूड़े को लेकर पब्लिक विरोध करने लगी है। नगर निगम कर्मचारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है कि डेली निकलने वाला कूड़ा कहां फेंका जाए। तीन दिन पहले झरवां गांव के किनारे कूड़ा गिराने को लेकर विवाद हुआ था। संडे को महेवा बांध के किनारे कूड़ा गिराने के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे नगर निगम के अफसरों के आश्वासन देने के बाद नागरिकों ने चक्का जाम हटाया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग सफाई इंस्पेक्टर पीएन गुप्ता का कहना है कि झरवां के पास एक नजूल की जगह देखी गई है। प्रशासन से पत्र लिख कर जमीन मांगी गई है, जमीन मिलने के बाद कूड़ा गिराने की प्रॉब्लम समाप्त हो जाएगी।