- शपथ ग्रहण समारोह के समय ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, मतगणना में धांधली कर चुनाव जीतने का आरोप

GORAKHPUR: उरुवा क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत से नवनिर्वाचित प्रधान के खिलाफ ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर गांव के लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। अंदर प्रधान शकील बेगम शपथ ले रही थीं और बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग उन पर मतगणना में धांधली कर जीतने का आरोप लगाते हुए शपथ रुकवाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों के साथ पांच ग्राम पंचायत सदस्य भी धरना पर बैठे थे।

सदस्यों ने सौंपा था त्यागपत्र

पहाड़पुर के नवनिर्वाचित प्रधान के खिलाफ काउंटिंग के दिन से ही गांव में तनाव की स्थिति है। दो दिन पहले कुल 11 ग्राम पंचायत सदस्यों में से पांच ने त्यागपत्र भी दिया था लेकिन इसे यह कहते हुए स्वीकार नहीं किया गया कि शपथ ग्रहण के पहले त्यागपत्र मान्य नहीं होगा। रविवार को शपथ ग्रहण के दौरान उक्त सदस्य और गांव के लोग ब्लॉक गेट पर पहुंच गए और वहां धरने पर बैठ गए। इस मौके पर मुजम्मिल हुसैन, नियाज अहमद, शेषनाथ, हरिशंकर शर्मा, जकी हुसैन, जोगिन्दर, मो। अफजल, फूल देवी, मेवाती देवी, बर्फी देवी आदि लोग मौजूद थे।

ग्राम पंचायत सदस्यों ने मुझे और डीएम साहब को त्यागपत्र सौंपा था और प्रधान को अल्पमत में बताते हुए शपथ रुकवाने की मांग की थी लेकिन उनका त्यागपत्र मंजूर नहीं है। इसलिए प्रधान को शपथ दिलाया गया।

- एसके मौर्या, बीडीओ, उरुवा बाजार