- खोराबार के भगत चौराहे पर लगा भीषण जाम
- दोनों तरफ वाहनों का लगा लंबा रेला, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
GORAKHPUR: खोराबार एरिया में अवैध रूप से कच्ची का कारोबार खूब फलफूल रहा है। इसे लेकर यहां पर रहने वाले लोग परेशान हैं। पुलिस की कार्रवाई न होने से खफा आसपास के गांव वालों ने भारी संख्या में भगत चौराहे पर पहुंचकर देवरिया बाईपास पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने के एक घंटे बाद जाम खुल सका।
यहां चल रहा कारोबार
खोराबार के रामपुर गांव के लोग इलाके में हो रहे कच्ची के धंधे से काफी परेशान हैं। बुधवार को 12 बजे सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित पुरुष और महिलाएं देवरिया बाईपास स्थित भगत चौराहे पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि पुलिस की शह पर कच्ची का कारोबार जोरो पर चल रहा है। मगर कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि उनके आतंक से बहू बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल है। धंधेबाजों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण आंदोलन करने की मजबूरी बन गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। मौके पर पहुंचे सीओ और अन्य अफसरों ने बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर 12.30 बजे जाम खोला गया।
एक घंटे लगा रहा जाम
भगत चौराहे पर पब्लिक के प्रदर्शन से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इलाके के राहगीर को भी जाम में फंस कर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं जाम खुलने के बाद अचानक ट्रैफिक बहुत बढ़ जाने से पुलिस वालों को वाहनों को निकलवाने में नाको चने चबाने पड़ गए। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रोड पर आवागमन सही हो सका।