- मौके पर पहुंची पुलिस तो मामला हुआ शांत
- गोपलापुर में घर के बाहर मीटर लगाने को लेकर एक पूर्व प्रधान ने किया हंगामा
- पुलिस के हस्तक्षेप के बाद घर के बाहर लगा मीटर
GORAKHPUR: बिजली चेकिंग अभियान के दौरान थर्सडे गोपलापुर में अफसरों को विरोध का सामना करना पड़ गया। एरिया के पूर्व सभासद चंद्रभान निषाद के घर चेकिंग करने पहुंची टीम ने जब घर में लगे मीटर को बदलकर बाहर नया मीटर लगाने की बात पर हंगामा खड़ा कर दिया। पूर्व सभासद का कहना था कि मीटर अंदर है और सही तरीके से चल रहा है। वहीं बिजली विभाग के अफसरों ने कहा कि आदेश है कि मीटर घर के बाहर ही लगेंगे। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद विभाग ने मीटर बाहर लगाया और उसके बाद मामला शांत हुआ।
विरोध से नहीं रूकेगा चेकिंग
बिजली चेकिंग के तीसरे दिन हुए विरोध को लेकर बिजली विभाग के अफसर भी सख्त हो गए हैं। महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई आरआर सिंह ने कहा कि चेकिंग अभियान पब्लिक के लिए फायदेमंद है। इससे उनके हिस्से की चोरी हो रही बिजली उनको ही मिलेगी और गलत लोगों पर नकेल कसी जा सकेगी। जिससे उनके एरिया में होने वाले लोकल फॉल्ट और लो वोल्टेज की प्राब्लम दूर हो जाएगी।
तीनों सब स्टेशन की चेकिंग रिपोर्ट
336 - घरों की चेकिंग की
111 - कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए।
30 - कंज्यूमर्स के घर लोड बढ़ाया गया।
40 - बकाया रहने पर काटे गए कनेक्शन
18 - नए कनेक्शन दिए गए
इस चेकिंग से बिजली विभाग के साथ ही साथ पब्लिक को भी लाभ मिलेगा। कुछ लोग बिजली चेकिंग का लगातार विरोध कर रहे हैं। किसी भी कंडीशन में यह अभियान नहीं रूकने वाला है।
- चंद्रशेखर चौरसिया, एसडीओ तारामंडल