- पुलिस चौकी घेरा, दोबारा किया हाइवे जाम
-प्रोविजन स्टोर के भीतर चरस, कारतूस की बरामदगी का मामला
- डीआईजी से मिले फैमिली मेंबर्स, लगाई न्याय की गुहार
GORAKHPUR: नंदानगर में प्रोविजन स्टोर के भीतर चरस, कारतूस की बरामदगी को पब्लिक साजिश बता रही है। एक पुलिस अधिकारी के नजदीकी ठेकेदार के इशारे पर शॉपकीपर को फंसाया गया। निर्दोष को फंसाने के विरोध में पब्लिक का प्रदर्शन मंडे को जारी रहा। सुबह लोगों ने नंदानगर पुलिस चौकी का घेराव किया। डीआईजी से मिलकर मामले में जांच की मांग की। देर शाम नगर विधायक की अगुवाई में पब्लिक ने नंदानगर में दोबारा जाम लगाया। दो घंटे तक चले जाम के बाद एसपी सिटी ने आरोपी को निर्दोष बताया।
सिंटू, पिंटू के इशारे पर पुलिस ने की कार्रवाई
वर्ष ख्008 में नंदानगर के आरके प्रोविजन स्टोर्स में यशवंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोबाइल रिचार्ज कराने के विवाद में मोहल्ले के सिंटू व पिंटू पर आरोप लगा। सिंटू को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, लेकिन पिंटू की परछाई नहीं छू सकी। इस मामले में मुकदमे का फैसला आने वाला है। संडे इवनिंग यशंवत के चाचा चरनजीत सिंह अपनी शॉप में बैठे थे। तभी एक बाइक सवार दंपति पहुंचा। दंपति ने कॉपियों से भरा झोला वहां रख दिया। एक पर्ची थमाकर दुकानदार से सामान निकालने को कहकर दंपति चला गया। करीब पांच मिनट बाद ही पुलिस आ धमकी। कॉपी वाले झोले से चरस और कारतूस मिला। पुलिस ने चरनजीत सिंह को अरेस्ट कर लिया। इसकी जानकारी होने पर पब्लिक गुस्सा हो गई। रात में ही लोगों ने नंदानगर में गोरखपुर कुशीनगर हाइवे जाम कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि सिंटू पिंटू के परिचित ठेकेदार के पुलिस अधिकारी करीबी हैं। ठेकेदार के कहने पर पुलिस अधिकारी ने ही साजिश रची।
डीआईजी से मिले फैमिली मेंबर्स, लगाई न्याय की गुहार
चरनजीत सिंह के मामले में न्यायोचित कार्रवाई के लिए पब्लिक का प्रदर्शन जारी रहा। मंडे को पब्लिक ने नंदानगर चौकी का घेराव किया। इसके बाद डीआईजी डॉक्टर संजीव कुमार से मिलने पहुंचे। डीआईजी ने मिलकर लोगों ने न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई। उधर, देर शाम पब्लिक ने नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहनदास अग्रवाल की अगुवाई में दोबारा जाम लगा दिया। जाम की सूचना से अफसरों का पसीना छूट गया। लोगों ने साजिश का पर्दाफाश करने की मांग की। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा तो एसपी सिटी सतेंद्र कुमार पहुंचे। एसपी सिटी ने चरनजीत को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि उसको छोड़ दिया गया है। इसके बाद पब्लिक ने जाम हटाया, लेकिन लोग चरनजीत के आने का इंतजार करते रहे।