डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिको लीगल नहीं होने पर जताई नाराजगी

एडिशनल सीएमओ के आदेश पर अस्पताल प्रशासन ने कराया मेडिकल

GORAKHPUR:

सीएचसी गोला में सैटर्डे को मेडिको लीगल न किए जाने से गुस्साए लोगों ने सीएचसी प्रभारी के कमरे में ताला जड़ दिया.परिजनों ने सीएचसी इंप्लाइस पर मेडिको लीगल के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। काफी प्रयास के बाद भी मेडिको लीगल न होने पर फैमिली मेंबर्स घायलों को लेकर गोरखपुर आ गए। यहां भी काफी जद्दोजहद के बाद मोडिको लीगल हुआ।

गोला एरिया निवासी कैलाशी और विकास यादव का गांव के लोगों सें ही विवाद हो गया था, इस दौरान हुई मारपीट में वे घायल हो गए। सैटर्डे मार्निग फैमिली मेंबर्स घायलों को लेकर गोला सीएचसी पहुंचे। जहां उनका मेडिको लीगल नहीं हुआ। जिसपर गुस्साए फैमिली मेंबर्स ने सीएचसी पर जमकर हंगामा किया और सीएचसी प्रभारी के कमरे में ताला जड़ दिया। घायलों के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि मोडिको लीगल के लिए मांगे जा रहे पैसे न देने के कारण उनको परेशान किया। इसके बाद फैमिली मेंबर्स घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां भी इनका मेडिको लीगल करने से मना दिया गया। इससे नाराज फैमिली मेंबर्स ने सीएमओ की गैर मौजूदगी में एडिशनल सीएमओ से मुलाकात की। आदेश के बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने मेडिको लीगल करवाया।

वर्जन

मामला मेरे संज्ञान में है इसकी जांच कराई जाएगी। खैर जिला अस्पताल प्रशासन से गुजारिश के बाद मेडिको लीगल करवाया गया है।

डॉ। एमके सिंह, सीएमओ