- सोमवार को गांव में आ गई थी हाई वोल्टेज करंट, युवक की हो गई थी मौत

SARAHRI: सरहरी विद्युत उपकेन्द्र एरिया के बनकटवा टोले में हाई वोल्टेज करंट से एक की मौत व कई के झुलसने के बाद मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने सरहरी स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर सुबह 11.30 बजे धावा बोल दिया। उपकेन्द्र पर तोड़फोड़ की और सब स्टेशन ऑपरेटर व चौकीदार की धुनाई कर दी। सूचना पर सरहरी चौकी की पुलिस पहुंची तब तक ग्रामीण वहां से भाग गए थे।

हादसे से उपजा आक्रोश

सोमवार को सरहारी के बनकटवा टोले में लोगों के घरों में हाई वोल्टेज करंट आ गई थी। इससे एक परिवार के युवक की मौत हो गई वहीं तीन झुलस गए। दूसरे घरों में भी लोग झुलस गए और उपकरण फुंक गए। बिजली विभाग के फॉल्ट के कारण हुई इस घटना के बाद लोग उबल पड़े। गुस्से और गम के बीच सोमवार को किसी तरह मृत युवक का दाह संस्कार किया गया।

लाठी, डंडा लेकर पहुंचे

गुस्साए ग्रामीण मंगलवार को लाठी डंडा लेकर विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंच गए। उपकेन्द्र पर तैनात एसएसओ और चौकीदार की पिटाई कर दी। उपकेन्द्र में तोड़फोड़ करने लगे। बिजली कर्मियों ने 100 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही सरहरी चौकी की पुलिस पहुंच गई। पुलिस आने की जानकारी होते ही उसके पहुंचने से पहले ग्रामीण वहां से निकल लिए। हालांकि देर शाम में इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

हम अपने सर्वेयर को भेज कर जांच करवाकर क्षति का आकलन कराएंगे। इसके बाद तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ तहरीर दी जाएगी।

- त्रियुगी नारायण सिंह, जेई