- शहर के कई मोहल्लों में 18 घंटे तक गायब रही बिजली

- गर्मी ने ढाया कहर, पीने के पानी भी मच गया हाहाकार

- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी 11 घंटे गुल रही बिजली, तड़प उठे मरीज

GORAKHPUR:

बेतहाशा पड़ती गर्मी के बीच गुल हुई बिजली ने मंगलवार की रात से बुधवार शाम तक शहर के 60 हजार से ज्यादा परिवारों को रूला मारा। करीब 18 घंटे तक गायब रही बिजली के चलते 42 डिग्री सेल्शियस की उबलती गर्मी से लोग घरों में खौलकर रह गए। इस दौरान लोग पानी के लिए भी तरसते रहे। पानी नहीं होने के चलते लोगों का रूटीन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। वहीं फर्टिलाइजर मेन सब स्टेशन पर गड़बड़ी से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 11 घंटे तक बिजली गुल रहने से बर्न वार्ड में एडमिट पेशेंट्स की जान पर बन आई। दूसरी तरफ पिछले छह महीने से गंदगी झेल रहे वार्ड नंबर 46 आर्यनगर के निवासियों ने सफाई इंस्पेक्टर को बुधवार को बंधक बना लिया।

भड़क उठा गुस्सा

लगातार बिजली बाधित रहने के लोग भयानक गर्मी से बिलबिला उठे और सड़क पर उतर आए। शाम 4 बजे तक तब बिजली नहीं आई तो राप्तीनगर एरिया के लोग सड़क पर उतर आए और सब स्टेशन का घेराव कर दिया। सब स्टेशन कोई कर्मचारी न होने पर लोग वहां से आकर फिर खजांची चौराहा पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और रास्ता खुलवाया।

शहर के बिजली कटौती से प्रभावित एरिया

सब स्टेशन-------- प्रभावित एरिया

राप्तीनगर---------राप्तीनगर फेज- 1, 2, 3 व 4, कृष्णानगर, करीमनगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, चरगांवा, खजांची चौराहा, बशारतपुर, गंगानगर

पादरी बाजार----------मोहनापुर, चौहान टौला, जंगल नकहा नंबर एक, पादरी बाजार, मानस विहार, फातिमा हास्पिटल के पीछे, जेल बाईपास, पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास का हिस्सा

मेडिकल कॉलेज--------मेडिकल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज आवासीय एरिया, झूंगिया, काशी चौक

वर्जन

अचानक बिजली की मांग बढ़ने से लोड अधिक हो गया है। जिसके कारण तकनीकी खराबी आ गई है। इसको सही कर दिया गया है। अब ऐसी खराबी को रोकने के लिए विभाग पहले से ही तैयार हो गया है। आगे कोई दिक्कत न हो इसके लिए जरूरी है कि जनता भी उपलब्ध बिजली का सोच-समझ का इस्तेमाल करे और बिजली बरबाद न होने दे।

डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम