- बुधवार को रात भर लोकल फॉल्ट ने किया परेशान
- गुरुवार सुबह तक बनी रही मुश्किल, पानी भी नहीं मिला
GORAKHPUR:
बिजली कटौती और लोकल फॉल्ट में सुधार नहीं हो रहा है। बीते एक सप्ताह से रोस्टरिंग के नाम पर कटौती हो रही है। इन सबके बीच आंधी से बिगड़े हालात पर भी बिजली विभाग काबू नहीं कर पा रहा है। गुरुवार को लोकल फॉल्ट के चलते एक दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली गुल रही। इस वजह से लोग रात भी चैन से सो नहीं पाए। वहीं सुबह लोग पानी के लिए परेशान हो गए।
भोर में खूब हो रही है कटौती
शहर में इस गर्मी के मौसम में लोकल फॉल्ट का समय ही चेंज हो गया है। पिछली गर्मी में सबसे अधिक लोकल फॉल्ट शाम के वक्त होता था। उस समय अचानक बिजली की मांग बढ़ जाना इसकी वजह बताई गई थी। लेकिन इस बार भोर में लोकल फॉल्ट हो रहा है। सोमवार को मोहद्दीपुर का नॉर्थ फीडर भोर 4 बजे फॉल्ट हुआ, मंगलवार की रात दो बजे फर्टिलाइजर का ट्रांसफॉर्मर ट्रिप हुआ, उसी तरह से बुधवार को मोहद्दीपुर के वेस्ट फीडर पर भोर में दो बजे खराबी आ गई, जिसके कारण बिछिया में सुबह नौ बजे तक बिजली गुल रही। इसी तरह से शिवपुर सहबाजगंज में भोर पांच बजे ट्रांसफॉर्मर जल गया, जिसके कारण 200 से अधिक घरों की बिजली गुल रही। रानीडिहा में हुए फॉल्ट से सुबह 7 बजे से लोकल फॉल्ट ने परेशान कर दिया।
बॉक्स
हियुवा ने किया प्रदर्शन
शहर में शुरू हुई बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर गुरुवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मोहद्दीपुर चीफ इंजीनियर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उनके ऑफिस में तालाबंदी की। प्रदर्शन करते हुए रणंजय सिंह जुगूनू ने कहा कि अफसर दावा करते हैं कि शहर को 22 घंटे बिजली देंगे, लेकिन स्थिति यह है कि 16 घंटे तक बिजली मिल रही है। उसके बाद लोकल फॉल्ट और लोकल कटौती अलग से हो रही है। ऐसे में शहरवासियों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को राप्तीनगर के नागरिकों को 18 घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ गया। हियुवा के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर शहर की कटौती में सुधार नहीं हुआ तो हम कर्मचारियों के घरों पर प्रदर्शन करेंगे और उनकी बिजली काट देंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से डॉ। रत्नाकर चतुर्वेदी, ऋषि मोहन वर्मा, सौरभ विश्वकर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।