CHAURI CHAURA: सरदार नगर ब्लाक के चौरा गांव की सड़क के किनारे नाली बनी हुई है। कुछ दूर जाने के बाद नाली को बंद कर दिया गया है। जिससे बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है। आलम यह है कि सड़क पर भी पानी जल जमाव हो गया है। काफी दिनों से पानी एकत्र रहने के कारण काफी गंदा हो गया है। जिससे राहगीर इसमें घुसकर आवागमन नहीं करना चाहते हैं।
मच्छरों का प्रकोप
सड़क के किनारे भारी जलजमाव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी भी फैलने की संभावना बनी हुई है। गांव निवासी हर्ष राव, अजय पाठक, राजेश, चर्न्द भान,मुस्तफा, बीरेर्न्द, संतोष मौर्य, कृष्णा आदि लोगों का कहना है कि जलजमाव के कारण वर्षों से अगल बगल के लोंगों का जीना दुभर हो गया है। अगल बगल के बच्चे अक्सर बीमार होते रहते हैं।
टीम बनाकर नाली की सफाई करवाई जाएगी। पानी का बहाव रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर समस्या का निस्तारण करवा दिया जायेगा।
संजय सिंह, बीडीओ सरदार नगर