GORAKHPUR : नियम से अगर सही काम कराया जाए तो सिर्फ चक्कर ही लगाना पड़ेगा। मगर चंद रुपए देते ही गलत काम भी मिनटों में पूरा हो जाता है। यह हालत किसी एक डिपार्टमेंट की नहीं, बल्कि अधिकांश सरकारी महकमों की है। मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही जो तेवर दिखाए, ट्रांसपेरेंसी को लेकर नीतियां बनाई, उससे लगा कि कुछ करप्शन जरूर कम होगा। आखिर मोदी सरकार की ये नीतियां पब्लिक के बीच कहां तक खरी उतरीं, इसे जानने के लिए आई नेक्स्ट ने गोरखपुर में विभिन्न कैटेगरी के बीच एक सर्वे कराया। सर्वे रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। ब्7 परसेंट अगर मानते हैं कि करप्शन में कुछ कमी आई है तो फ्फ् परसेंट का मानना है कि कोई असर नहीं हुआ। क्ब् परसेंट को करप्शन खत्म करने को ही असंभव मानने लगे हैं।
---------
देश में भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ी मोदी सरकार क्या भ्रष्टाचार पर लगाम लगा पाई है?
बहुत हद तक भ्रष्टाचार कम हुआ है - म्
भ्रष्टाचार में कुछ कमी तो आई है - ब्7
कोई असर नहीं हुआ है - फ्फ्
असंभव लगता है - क्ब्
-------------
बहुत कंफ्यूजन है
करप्शन को रोकने के लिए मोदी सरकार ने काफी प्रयास किया है, मगर गोरखपुर के पुरुष इसको लेकर कंफ्यूज है। ब्8 परसेंट का जहां मानना है कि करप्शन में कुछ कमी तो आई है, वहीं फ्ख् परसेंट के मुताबिक कोई असर नहीं हुआ है।
बहुत हद तक भ्रष्टाचार कम हुआ है - 8
भ्रष्टाचार में कुछ कमी तो आई है - ब्8
कोई असर नहीं हुआ है - फ्ख्
असंभव लगता है - क्ख्
-------------
कहां खत्म हुआ भ्रष्टाचार
सरकार ने करप्शन को रोकने के लिए भले ही काफी प्रयास किया हो, मगर महिलाओं को कुछ नजर नहीं आ रहा है। बहुत हद तक करप्शन पर रोक लगी है, इसके समर्थन में एक भी महिला नहीं है। फ्7 परसेंट ने भी माना कि कोई असर नहीं हुआ है।
बहुत हद तक भ्रष्टाचार कम हुआ है - 0
भ्रष्टाचार में कुछ कमी तो आई है - ब्7
कोई असर नहीं हुआ है - फ्7
असंभव लगता है - क्म्
-----------
करप्शन को खत्म करना असंभव
मोदी सरकार के सबसे बड़े सपोर्टर स्टूडेंट्स को भी करप्शन खत्म होने की उम्मीद नहीं है। क्9 परसेंट स्टूडेंट्स का मानना है कि करप्शन को खत्म करना असंभव सा हो गया है। हालांकि भ्म् परसेंट पहले की अपेक्षा करप्शन को कुछ कम जरूर आंक रहे हैं।
बहुत हद तक भ्रष्टाचार कम हुआ है - 0
भ्रष्टाचार में कुछ कमी तो आई है - भ्म्
कोई असर नहीं हुआ है - ख्भ्
असंभव लगता है - क्9
----------
कुछ कमी तो आई है
प्रोफेशनल का मोदी की प्लानिंग पर भरोसा दिख रहा है। तभी ब्म् परसेंट का मानना है कि करप्शन में कुछ कमी तो आई है। वहीं क्ख् परसेंट का कहना है कि कुछ नहीं करप्शन में पहले की अपेक्षा बहुत कमी नजर आ रही है।
बहुत हद तक भ्रष्टाचार कम हुआ है - क्ख्
भ्रष्टाचार में कुछ कमी तो आई है - ब्म्
कोई असर नहीं हुआ है - फ्फ्
असंभव लगता है - 9
-------------
नहीं दिख रहा कोई असर
करप्शन को खत्म करने के लिए मोदी सरकार कभी काले धान को वापस लाने तो कभी रिश्वतखोरी को बंद करने के लिए योजनाएं लागू करने की बात कह रही है। मगर हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। गोरखपुर के ब्0 परसेंट बिजनेसमैन का मानना है कि करप्शन को रोकने का कोई असर नहीं हुआ है। हालांकि ब्7 परसेंट को पहले की अपेक्षा कुछ कमी जरूर नजर आ रही है।
बहुत हद तक भ्रष्टाचार कम हुआ है - 7
भ्रष्टाचार में कुछ कमी तो आई है - ब्7
कोई असर नहीं हुआ है - ब्0
असंभव लगता है - म्
-------------
नामुमकिन है करप्शन रोकना
करप्शन ने देश के विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। करप्शन को खत्म करने का दावा हर सरकार की तरह मोदी सरकार ने भी किया था। मगर एक साल बीतने के बावजूद नजर नहीं आ रहा। हाउसवाइफ तो अब मानने लगी हैं कि करप्शन को रोकना असंभव है। तभी ख्ख् परसेंट महिलाएं इसके समर्थन में है। साथ ही भ्रष्टाचार कम हुआ है, इसका समर्थन एक भी हाउसवाइफ नहीं कर रही है।
बहुत हद तक भ्रष्टाचार कम हुआ है - 0
भ्रष्टाचार में कुछ कमी तो आई है - ब्फ्
कोई असर नहीं हुआ है - फ्भ्
असंभव लगता है - ख्ख्
--------
करप्शन ऐसी चीज नहीं है, जिसे अचानक किसी योजना या प्लानिंग के तहत कुछ ही समय में जड़ से खत्म किया जा सके। इसके लिए लोगों में अवेयरनेस की जरूरत है। धीरे-धीरे करप्शन कम जरूर होगा।
मुकीम सिद्दीकी
मोदी सरकार के आने से के बाद से करप्शन कुछ तो कम हुआ है। अब लोग खुलेआम करप्शन को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं। बाकी करप्शन इस कदर लोगों के खून में शामिल हो चुका है कि उससे खत्म करने में समय लगेगा।
बबलू तिवारी
करप्शन खत्म करने के लिए मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं। हर चीज को मोदी आनलाइन कर रहे हैं। जिससे करप्शन पर काफी हद तक लगाम लग सकेगी। इसका असर अभी नहीं फ्यूचर में नजर आएगा।
दिनेश सिंह