- खोराबार सब स्टेशन पर मरम्मत के दौरान लोगों ने जेई और लाइनमैन को पीटा
- पिछले माह नार्मल और तीन दिन पहले तारामंडल सब स्टेशन पर भी हुई थी घटना
GORAKHPUR : बिजली विभाग के कर्मचारियों और पब्लिक के बीच विवाद की घटनाएं लगातार हो रही हैं। चार दिन पहले तारामंडल एरिया में हुआ विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि वेंस्डे को खोराबार सब स्टेशन पर शिवपुर फीडर पर आई खराबी को लेकर एक बार फिर बवाल हो गया। दो घंटे तक बिजली गुल होने पर गुस्साई पब्लिक ने जेई और बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की।
फीडर में आई थी खराबी
खोराबार सब स्टेशन से शिवपुर सिंघाडिया एरिया में बिजली सप्लाई करने वाले फीडर में सुबह 10 बजे खराबी आ गई। जिसको संविदाकर्मी अशोक कुमार सही कर रहे थे। एसडीओ हेमंत कुमार ने बताया कि दिन में 12 बजे के करीब शिवपुर कॉलोनी 12 से 15 की संख्या में लोग आए और कर्मचारी से उलझ गए। शोर हल्ला सुनकर कमरे में मौजूद जेई राघवेंद्र द्विवेदी बाहर निकले। वे अभी लोगों से कारण पूछ ही रहे थे कि पब्लिक में से किसी ने कर्मचारी और जेई को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। जेई राघवेंद्र द्विवेदी ने कैंट थाने में घटना की तहरीर दी है।
गोरखपुर में काम करने का माहौल खत्म हो गया है। डेली किसी न किसी एरिया में बिजली कर्मियों के साथ मनबढ़ मारपीट या अभद्रता कर रहे हैं। खोराबार के जेई पर कर्मचारी पर हमला करने वाले की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो फ्राइडे से कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।
प्रदीप दूबे, जिला अध्यक्ष, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन गोरखपुर