- देवरिया बाईपास पर जुटे लोग

- पुलिस ने खदेड़ा, हुई तोड़फोड़

GORAKHPUR: देवरिया बाईपास रोड पर मंगलवार को पब्लिक ने जाम लगाया। रामपुर में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जमा हुए लोगों को पुलिस ने 10 मिनट के भीतर खदेड़ दिया। पब्लिक का गुस्सा देखकर पुलिस ने गांव में दबिश देकर तोड़फोड़ किया। पब्लिक का कहना है कि गांव में अवैध शराब का कारोबार रोकने लिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

रामपुर गांव में बिक रही कच्ची

रामपुर गांव में कच्ची शराब की बिक्री का पब्लिक विरोध जता रही है। शुक्रवार को लोगों ने कांशीराम शहरी आवास योजना के पास सड़क जाम करके विरोध जताया था। लोगों ने रामगढ़ताल चौकी प्रभारी पर शराब कारोबारियों की मदद करने का आरोप लगाया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं शुरू की। इससे लोगों का आक्रोश भड़कता रहा।

दोबारा फूटा पब्लिक का गुस्सा

पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा दोबारा फूट पड़ा। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे लोग सड़क पर आ गए। लोगों के सड़क पर आते ही पुलिस एक्टिव हो गई। बाईपास पर जाम लगने की सूचना देकर थाने की फोर्स बुला ली। कांशीराम शहरी आवास योजना के पास पहले से मौजूद पुलिस कर्मचारी भी आ गए। पुलिस ने सख्ती बरतकर जाम लगा रहे लोगों के खदेड़ दिया। इसके पहले लोगों ने गुरुवार को भी जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। लोगों का कहना है कि कच्ची शराब पीने से तीन साल में छह लोगों की जान चली गई। आरोप है कि रामगढ़ताल किनारे कच्ची शराब खुलेआम बनाकर बेची जा रही है।

अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को लोग सड़क जाम करने पहुंचे थे। पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। 10 मिनट के भीतर ही लोग सड़क से हट गए।

रामशीष सिंह यादव, एसओ खोराबार