GORAKHPUR : गोरखपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में बेधड़क फर्राटा भरती गाडि़यां बिल्कुल भी नजर नहीं आएंगी। इसके लिए नए प्रॉक्टर डॉ। सतीश पांडेय ने कमान संभालते ही सख्ती शुरू कर दी है। डॉ। पांडेय ने बताया कि टीचर्स के अलावा सभी को अपनी गाडि़यां पार्किंग में ही खड़ी करनी होगी। वहीं बिना आई कार्ड किसी की भी कैंपस में एंट्री नहीं हो सकेगी। अगर किसी वजह से उनके पास आईकार्ड नहीं है, तो ऐसे स्टूडेंट्स को अपनी फीस रसीद या फिर एडमिशन स्लिप साथ रखने की जरूरत है। ऐसा न करने की कंडीशन में उन्हें कैंपस में एंट्री नहीं मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि यह भी कोशिश की जा रही है कि स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द आईकार्ड प्रोवाइड करा दिए जाएं, जिससे कि कैंपस में एंट्री के लिए उन्हें फीस रेसिप्ट या दूसरा ऑप्शन न तलाशना पड़े। इसके साथ ही कैंपस में रेग्युलर चेकिंग भी की जाएगी, जिससे कि आउट साइडर्स एंट्री करने के बाद भी बच न सकें।