गोरखपुर (ब्यूरो)। इस कॉन्वोकेशन में 9 गल्र्स समेत 11 स्टूडेंट्स को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल मिलेगा। शनिवार को एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में टॉपर्स के नाम पर मुहर लगी।

25 स्टूडेंट्स को अवार्ड होगी पीएचडी

कॉन्वोकेशन में 25 रिसर्च स्कॉलर्स को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। इसमें 5 गल्र्स स्टूडेंट्स शामिल हैं। साथ ही 11 स्टूडेंट्स को 32 मेडल दिए जाएंगे जिसमें 8 यूनिवर्सिटी मेडल और 24 डोनर मेडल शामिल हैं। सेशन 2022-23 में अंडर ग्रेजुएशन के कुल 63,044 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। इसमें 61.37 परसेंट गल्र्स शामिल हैं।

प्रोग्राम टॉपर इंस्टीट्यूट

बीए ओवरऑल प्रियंका यादव अखिलभाग्य महाविद्यालय रानापार, गोरखपुर

बीए (ब्वॉयज) दीपेंद्र तिवारी डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

बीए हिंदी शुभम एसआर डिग्री कॉलेज, बांसपार गोरखपुर

बीएससी मोनाली यादव डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

बीएससी श्रेया पांडेय डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

बीए/बीएससी मैथ्स तान्या गुप्ता बाबू बृजबिहारी सिंह महाविद्यालय, कुशीनगर

बीएससी होम साइंस तनुश्री मिश्रा डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

बीएससी एजी विकास कुमार सिंह बीआरडी पीजी कॉलेज, देवरिया

बीकॉम शैलजा खेतान उदित नारायण पीजी कॉलेज, कुशीनगर

एलएलबी सर्मिष्ठा तिवारी डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

बीए एलएलबी आकृति मिश्रा डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

बदला बीए-एलएलबी के टॉपर का नाम, बीएससी के दो टॉपर

टॉपर्स की फाइनल लिस्ट में अंतरिम सूची के मुकाबले दो बदलाव किया गया है। बीएससी की अब दो टॉपर हो गई हैं, जबकि बीए-एलएलबी के टॉपर का नाम ही बदल गया है। अंतरिम सूची में 14 सितंबर को जारी की गई थी और 16 सितंबर तक स्टूडेंट्स को आपत्ति जताने का मौका दिया गया था। बीएससी की श्रेया पांडेय ने टॉपर मोनाली यादव के बराबर नंबर पाने का दावा किया। उनका दावा सही पाया गया तो दोनों को संयुक्त रूप से टॉपर मान लिया गया। बीए-एलएलबी की स्टूडेंट आकृति मिश्रा ने अपने टॉपर होने का तकनीकी तर्क दिया तो उनके तर्क को सही मानते हुए टॉपर का नाम बदल दिया गया। कुमारी स्मृति की जगह आकृति मिश्रा को टॉपर घोषित किया गया।

फुल ड्रेस रिहर्सल आज

कॉन्वोकेशन का फुल ड्रेस रिहर्सल रविवार को दीक्षा भवन में सुबह 11 बजे से होगा। इसमें विद्वत्त परियात्रा के साथ- साथ सभी मेडल विनर्स को पदक देने का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। शनिवार को वीसी प्रो। पूनम टंडन ने पूरे कैंपस का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने कैंपस की दीवालों पर चिपके पोस्टर्स पर प्रॉक्टर डॉ। सत्यपाल सिंह को कार्यवाही के लिए आदेशित किया। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कुलाधिपति वाटिका, दीक्षा भवन के गेस्ट रूम और ऑडिटोरियम का भी इंस्पेक्शन किया। इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, प्रो। नंदिता सिंह, प्रो। दिव्या रानी सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सभी डिपार्टमेंट के 10-10 स्टूडेंट्स को पास

कॉन्वोकेशन के लिए सभी डिपार्टमेंट्स के पांच पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स और पांच रिसर्च स्कॉलर्स को पास जारी किया जा रहा है। यानी हर डिपार्टमेंट से 10-10 स्टूडेंट दीक्षांत में शामिल होंगे।

प्रॉक्टोरियल बोर्ड की आठ टीमें गठित

डीडीयूजीयू के चीफ प्रॉक्टर डॉ। सत्यपाल सिंह ने कॉन्वोकेशन के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड की कुल आठ टीमें गठित की हैं। उनकी ड्यूटी दीक्षा भवन व अन्य जगहों पर लगाई गई है। सभी को निर्देश है कि वे 18 सितंबर को सुबह 9:30 बजे तक निर्धारित स्थल तक पहुंच जाएं।

स्पोट्र्स ग्राउंड में बनेगी पार्किंग

दीक्षांत समारोह में पहुंचने वाले गेस्ट्स के लिए स्पोट्र्स ग्राउंड में पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए मैदान की साफ-सफाई की जा रही है। कैंपस में कई जगह बैरिकेडिंग भी की जा रही है।