-शिवप्रिया के सेलेक्शन के साथ दोगुना हुआ नए साल का जश्न

-गोरखपुर से पहली बार हुई सीनियर ग‌र्ल्स टीम में सेलेक्शन

-10 जनवरी से बड़ौदा में होने वाले टूर्नामेंट में दम दिखाएगी यूपी टीम

GORAKHPUR: ख्0क्भ् के आगाज के साथ क्रिकेट के दिन भी बहुरेंगे। कुछ ऐसा ही लगा जब शिवप्रिया पांडेय के सेलेक्शन की खबर गोरखपुर में मिली। सीनियर यूपी टीम में सिटी की शिवप्रिया पांडेय का सेलेक्शन हुआ है। गोरखपुर के इतिहास में पहली बार कोई ग‌र्ल्स सीनियर यूपी ग‌र्ल्स टीम को रीप्रजेंट करने जा रही है। वह बड़ौदा में क्0 जनवरी से होने वाले टी-ख्0 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी को रीप्रजेंट करेगी।

कैंप के बाद दिखाएगी दम

क्0 से क्ब् जनवरी के बीच बड़ौदा में होने वाली सीनियर टी-ख्0 ग‌र्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी स्टेट की टीम पार्टिसिपेट कर रही है। इसमें पार्टिसिपेट करने वाली यूपी टीम का वेंस्डे को फाइनल सेलेक्शन किया गया। जिसमें सिटी की शिवप्रिया पांडेय का भी नाम है। इस खबर के आते ही शिवप्रिया के घर के साथ सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर जश्न का माहौल हो गया। सभी ने एक दूसरे को जमकर बधाई दी। शिवप्रिया क् से म् जनवरी के बीच कानपुर के कमला क्लब में लगने वाले कैंप में हिस्सा लेगी। इसके बाद टीम बड़ौदा के लिए रवाना होगी। गोरखपुर से किसी लड़की का सीनियर टीम में पहली बार सेलेक्शन हुआ है। इससे सभी क्रिकेट प्रेमियों में काफी खुशी का मौहाल है। शिवप्रिया के सेलेक्शन पर जीसीए के सेक्रेटरी गजेंद्र तिवारी, शफीक सिद्दीकी, शरदेंदु पांडेय, उमाशंकर, कल्याण सिंह, दुर्गेश चौधरी, मनीष पटेल, राकेश पाठक, डॉ। राजेश यादव, डॉ। त्रिलोक रंजन, डॉ। आशुतोष राणा समेत सभी सीनियर क्रिकेटर ने बधाई दी।