- आईजी ने दिए जांच के निर्देश, दोषी पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई

- मूर्ति चोरी में महंत पर शक कर थाने में तीन दिन तक बिठाए रखी पुलिस

GORAKHPUR: अफसर चाहे पुलिस की छवि सुधारने की लाख कोशिश करें, वर्दी के नशे में चूर कुछ पुलिसकर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में रिटायर अधिशासी अभियंता को जबरन चौकी पर बिठाने की कंप्लेन पर पैडलेगंज चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किए जाने के बाद भी इससे पुलिसकर्मियों ने सबक नहीं लिया। गोला पुलिस ने एक महंत को तीन दिन तक थाने में बिठाकर उनके साथ बदसलूकी की। गुरुवार को अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए आईजी के सामने महंत फफक पड़े। आईजी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

डेढ़ माह पूर्व की घटना

करीब डेढ़ माह पूर्व गोला एरिया में सरयू नदी किनारे स्थित रामामऊ मठ से भगवान की मूर्तियां चोरी हो गई थीं। मंदिर से मूर्तियां चोरी होने पर पब्लिक का गुस्सा भड़क उठा। लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने खुलासे के लिए मंदिर के महंत को थाने बुलाया। आरोप है कि चोरी में शामिल होने का शक जताते हुए तत्कालीन एसओ गौरव सिंह ने महंत को थाने में बैठा लिया। तीन दिनों तक उनसे पूछताछ करते रहे। उनके साथ थाने के अंडर ट्रेनिंग दरोगा ने बदसलूकी की। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने महंत को थाने से छोड़ा। इसके बाद महंत को तरह-तरह की धमकियां मिलने लगी। इससे परेशान होकर वह गुरुवार को आईजी से मिलने पहुंचे। उन्होंने आईजी से कहा कि कुछ लोगों की नजर मठ की प्रॉपर्टी पर है। इसलिए वह लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

बॉक्स

अधिवक्ता से भी बदसलूकी

झंगहा थाना के नई बाजार चौकी इंचार्ज पर अधिवक्ता के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। दरोगा की हरकत से दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। एक मामले में थाने गए एडवोकेट अमरनाथ यादव को दरोगा ने अपशब्द कहा। विरोध जताने पर उनका चालान कर दिया। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को बुलाई गई है। अध्यक्ष अभिमन्यु पांडेय और मंत्री प्रियानंद सिंह ने कहा कि बैठक में हुए निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन

पुलिस कर्मचारियों के खराब व्यवहार की शिकायत सामने आने पर जांच कराई जाती है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ संबंधित जिलों के एसएसपी और एसपी कार्रवाई करते हैं। पुलिस की छवि खराब करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

- मोहित अग्रवाल, आईजी जोन