- कहीं टीवी चली तो कहीं रेडियो भी नहीं बजा
- टीचर्स डे के पहले राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने की बच्चों से बात
GORAKHPUR:
शिक्षक दिवस से एक दिन पहले प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स की क्लास ली। रेडियो और टेलीविजन के जरिए क्लास अटेंड करने को लेकर बच्चों के भीतर खूब उत्साह रहा। हालांकि इन सबके बीच सरकारी तंत्र की लापरवाही भी नजर आई। बहुत सी जगहों पर टेलीविजन पर बच्चे, प्रेसीडेंट और पीएम से रूबरू हुए तो कहीं महज कोरम ही पूरा किया गया। बीएसए ने कहा कि इस संबंध में पहले निर्देश जारी किया था। लापरवाही के मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
रेडियो पर औपचारिक रही बात
प्राथमिक स्कूल दाउदपुर बेहद ही नाजुक हालत में है। गोपलापुर शिव मंदिर में स्कूल चल रहा है। मंदिर के बगल में नई बिल्डिंग बन रही है, जिसकी वजह से बच्चे मंदिर में पढ़ते हैं। खराब बात यह है कि चारों तरफ पानी जमा है। गंदगी और बदबू से भरे से पानी घिरे बच्चे रेडियो सुनने को आतुर रहे, लेकिन रेडियो में साफ आवाज न आने से कुछ नहीं सुन सके।
टीवी पर लगी क्लास, स्टूडेंट्स-टीचर्स रहे साथ
खजनी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल छताई में बच्चों के लिए खास इंतजाम किया गया। बच्चों ने टीवी पर प्राइम मिनिस्टर और प्रेसीडेंट की प्रेरक बातें सुनीं। स्कूल में छात्रों की भीड़ ज्यादा रही। बच्चों के साथ-साथ टीचर्स और स्टाफ भी पीएम और प्रेसीडेंट की क्लास में शामिल हुए। टीवी देखकर बच्चों ने खूब तालियां बजाई।
बच्चों को पता न चला, कहां चल रही क्लास
चरगावां ब्लॉक के परसिया प्राइमरी स्कूल में रेडियो नहीं बजा। स्कूल में अकेली मैडम थीं। स्कूल के बच्चे रेडियो चलने का इंतजार करते रहे। काफी देर तक बच्चों को कुछ नहीं पता चल सका। रोजाना की तरह बच्चे घूम-फिरकर घर चले गए। पूछने पर बच्चों ने बताया कि किसी ने रेडियो नहीं सुनाया। मैडम ने कहा कि रेडियो खराब होने से प्रॉब्लम आई।
टीचर्स डे सेलिब्रेट कर सुनाया रेडियो
भटहट ब्लाक के भटहट बाजार स्थित प्राइमरी स्कूल द्वितीय में टीचर्स पहले से अवेयर रहे। स्कूल में रेडियो सुनाने के पहले स्टूडेंट्स ने टीचर्स डे सेलिब्रेट किया। इसके बाद रेडियो लेकर गोला बना लिया। रेडियो सुनने के दौरान कई बार हो हल्ला किया तो उनको डांट भी सुननी पड़ी। हालांकि बच्चों के समझ में सिर्फ इतना आया कि कोई बोल रहा है। क्लास खत्म होने पर टीचर्स ने बच्चों को समझाकर कार्यक्रम के बारे में बताया।
वर्जन
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बच्चों से संवाद स्थापित करेंगे, इसकी जानकारी टाइम टेबल के साथ सभी जूनियर हाईस्कूल और प्राइमरी स्कूल को दे दी गई थी। बीआरसी पर इसकी सूचना चस्पा करने के निर्देश दिए गए थे। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ओम प्रकाश यादव, बीएसए