- छट घाटों पर तैयारियां पूरी, आज अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देंगे व्रती

GORAKHPUR: सूर्य उपासना के महापर्व छठ की तैयारियां प्रशासन से लेकर लोगों की तरफ से पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को पूरे दिन इसकी तैयारियां चलती रही। नहाय-खाय से शुरू चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया। रविवार को शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देने के बाद व्रती सोमवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देंगे। इसके बाद घाट पर ही प्रसाद ग्रहण कर व्रत संपन्न करेंगे।

दिन भर बनता रहा मीठे पकवान

संतान की प्राप्ति एवं दीर्घायु की कामना केसाथ व्रती महिलाएं रविवार की शाम डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगी। वहीं सोमवार की शुभ मुहुर्त में सुबह उगते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देकर व्रत को पूरा करेंगी। शनिवार के पूरे दिन व्रती महिलाओं ने जहां मीठे पकवान के साथ-साथ गीत का आयोजन कीं।

गन्ने के लिए हुई मारामारी

शनिवार को श्रद्धालुओं ने छठ पर्व के लिए जमकर खरीदारी की। सुबह से देर शाम तक दुकानों पर भीड़ जमी रही। असुरन चौक, कूड़ाघाट, टीपी नगर, मेडिकल कॉलेज रोड, चारफाटक, 26 वीं वाहिनी पीएसी कैंप मार्केट में जबरदस्त श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। इसी खरीदारी के बीच खड़े गन्ने की जबरदस्त डिमांड रही। आलम यह रहा कि एक गन्ने का रेट 50 रुपए तक रहा। वहीं सिटी के मिष्ठान के दुकानों पर छेने के मिठाई के लिए जबरदस्त भीड़ रही।

अ‌र्घ्य के लिए शुभ मुहुर्त

रविवार को शाम- 5.10 से 5.29 बजे तक

सोमवार को सुबह - 6.13 से 6.31 बजे तक

ऐसे करें पूजन

पं। शरद चंद्र मिश्रा ने बताया कि रविवार की शाम को डाला छठ है। स्नान के बाद संकल्प लेकर पूरे दिन निराहार रहे। शाम को किसी जलाशय के पास जहां छठ माता की वेदी बनी हो, अ‌र्घ्य दें। फिर सात नवंबर को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर वेदी पर दीया जलाकर मंगलकामना करें।