गोरखपुर (ब्यूरो)।यह इवेंट 27 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। इवेंट के लिए गोरखपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। बोट्स को पार्क करने और उन्हें रखने के लिए डेक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। वहीं खाने-पीने के साथ ठहरने और ट्रांसपोर्ट के लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इवेंट के लिए 12 मई से ब्रांडिंग और अवेयरनेस की शुरुआत हो जाएगी, जिसकी तैयारियों में जिम्मेदार जुट गए हैं।
कॉम्प्टीशन के लिए आएंगी 45 बोट्स
गोरखपुर में पहली बार ऑर्गनाइज हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग कॉम्प्टीशन की तैयारी शुरू हो गई है। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को डेक बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वर्क कंप्लीट करने के लिए उनको कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने 14 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। इवेंट के लिए 45 बोट्स की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए 20 बोट्स जिला प्रशासन परचेज कर रहा है, जो प्रॉसेस में है। वहीं, बाकी की 25 बोट्स बेंगलुरू के वॉटर स्पोट्र्स सेक्शन से मंगवाई गई है। इसको लाने की कागजी कार्यवाही पूरी की जा चुकी है, 14-15 मई को यह ट्रांसपोर्ट के जरिए वहां से रवाना हो जाएंगी।
12 से अवेयरनेस की शुरुआत
इवेंट को बेहतर ऑडियंस मिले और इवेंट सक्सेसफुल रहे, इसके लिए 12 मई से ही इसकी ब्रांडिंग और अवेयरनेस कैंपेन शुरू हो जाएंगे। 12 मई को रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में इवेंट की टॉर्च पहुंच जाएगी। यहां इसे लेकर हर गेम्स के अवॉर्ड होल्डर नेशनल और इंटरनेशनल प्लेयर्स दौड़ लगाएंगे। इसके साथ ही कई कल्चरल प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। इतना ही नहीं गोरखपुर यूनिवर्सिटी, एमएमएमयूटी, सेंट एंड्रयूज कॉलेज और आईटीएम के साथ शहर के स्कूलों में भी कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इवेंट में पहुंचकर उसे सक्सेसफुल बनाने के लिए मोटिवेट किया जाएगा।
विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
इवेंट के लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। कमिश्नर ने खास इस इवेंट के लिए मीटिंग कर ट्रांसपोर्टेशन का जिम्मा आरटीओ, खाने का जिम्मा डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस और ठहरने का जिम्मा टूरिज्म डिपार्टमेंट का सौंप दिया है। इसके लिए बाकायदा एक फर्म को हायर भी किया जा चुका है, जिसने शहर के रिनाउंड 6 होटलों में खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था की है। रामगढ़ताल के पास नगर निगम मोबाइल टॉयलेट््स व पीने के पानी की व्यवस्था करेगा। जीडीए खिलाडिय़ों को इवेंट प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए सीढिय़ों का निर्माण करेगा। आयोजन के दौरान इमरजेंसी ट्रीटमेंट के साथ रामगढ़ताल में दो रेस्क्यू बोट अलर्ट मोड पर रहेंगी।
इवेंट हाईलाइट्स -
- रोइंग कॉम्प्टीशन में 2000 मीटर व 500 मीटर के लिए मेल कैटेगरी में 8-8 इवेंट होंगे।
- फीमेल कैटेगरी में 7-7 इवेंट होने हैं।
- 21 इवेंट में देश की अलग-अलग 200 यूनिवर्सिटीज के 4000 एथलीट्स खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
- अंडर-27 कैटेगरी में स्टूडेंट्स ही बन सकेंगे इवेंट का हिस्सा।
- गोरखपुर में दो दिन पहले यानि 25 मई तक पहुंच जाएंगे खिलाड़ी।
- 31 को इवेंट खत्म होने के बाद 2 जून तक होगी खिलाडिय़ों की वापसी।
- लखनऊ में इनॉगरेशन और वाराणसी में होगा समापन।
- लखनऊ, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा और गोरखपुर में ऑर्गनाइज होंगे इवेंट।
- बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में बनाया जाएगा खेल गांव।
- पंजाब यूनिवर्सिटी बना था 2020 के इनॉगरल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का विनर।
- 2021 में जैन यूनिवर्सिटी ने सबसे ज्यादा मेडल पाकर जमाया था कब्जा।
- 2020 में एक गोल्ड, एक सिल्वर समेत 5 मेडल्स के साथ गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने पाई थी 37वीं पोजीशन।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत गोरखपुर में रोइंग कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज किया जा रहा है। 27 से 31 मई तक इवेंट होने हैं। इसके लिए तैयारी तेजी से चल रही हैं। सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बेंगलुरू से 25 बोट मंगाई गई है, जबकि 20 बोट परचेज की जा रही हैं।
- आले हैदर, आरएसओ