- 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाएगा बिजली विभाग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली विभाग अब शापिंग कांप्लेक्स में नया प्रयोग करने जा रहा है। ये प्रयोग जीडीए टावर में पहली बार होगा। जीडीए टावर में लगने वाले कनेक्शन पर बिजली विभाग प्रीपेड मीटर लगाएगा। जीडीए वीसी के साथ टावर में बिजली सप्लाई को लेकर बिजली विभाग के एसई की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

152 दुकानें हैं जीडीए टावर में

जीडीए टावर में कुल 152 दुकानें है। टावर की सभी दुकानों आवंटित हो चुकी हैं। 40 दुकानों पर कब्जा भी दिलाया जा चुका है। इन सभी दुकानों पर अब प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। बिजली विभाग के एसई ने बताया कि प्रीपेड मीटर लगने से बिजली विभाग को फायदा होगा। दुकान पर प्रीपेड़ मीटर लगने से बिल वसूलने की कोई परेशानी नहीं होगी।

15 से 20 दिन में शुरू हो जाएगी सप्लाई

जीडीए और बिजली विभाग के अफसरों की मीटिंग में जीडीए टावर पर बिजली सप्लाई पर बात की गई। जीडीए बिजली विभाग के एक्सईएन पंकज त्रिपाठी ने बताया कि जीडीए टावर में कुल डेढ़ एमवीए की खपत होने की संभावना है। इसके लिए बिजली विभाग को हम लोगों ने पत्र लिखा था। यह मीटिंग उसी के लिए आयोजित की गई। बिजली विभाग इसके लिए 80 लाख रुपए की मांग कर रहा है।

जीडीए टावर पर बिजली सप्लाई के लिए हम लोगों को 5 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाना पड़ेगा। इसमें आने वाले खर्च का ब्यौरा जीडीए को दे दिया गया है। जीडीए टावर में जो भी कनेक्शन दिए जाएंगे उनको प्रीपेड मीटर जारी किया जाएगा।

एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम