- फॉग में कैंसिल होने के बाद अब तक नहीं स्टार्ट हो सकी ट्रेंस
- होली का पीक सीजन आने के बाद भी ट्रेंस का अब तक इंतजार
- स्पेशल ट्रेंस का भी नहीं है कोई पता
GORAKHPUR : होली की हुड़दंग और रंगों के बीच अपनों संग डूबे रहने का ख्वाब सजाए गोरखपुराइट्स को रेलवे का साथ नहीं मिल रहा है। होली का जश्न घर पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मनाने की चाह रखने वाले हजारों लोगों को अपने प्लान को लेकर टेंशन सताने लगी है। दिल्ली और मुंबई जाने वाली डेली रूटीन ट्रेंस में जहां हाउसफुल का बोर्ड लटक चुका है, वहीं फेस्टिव सीजन में गोरखपुराइट्स का साथ निभाने वाली स्पेशल और प्रीमियम ट्रेंस का अभी तक कोई पता नहीं है। हालत यह है कि ट्रेंस में लगातार वेटिंग बढ़ती जा रही है, लेकिन रेलवे अपने पैसेंजर्स को राहत देने में अब तक नाकाम साबित हुआ है।
फॉग की वजह से कैंसिल कर दी गई थी प्रीमियम ट्रेंस
दिल्ली और मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स की जर्नी को कंफर्टेबल बनाने की गर्ज से रेलवे ने प्रीमियम ट्रेंस स्टार्ट कीं। इसमें सीट अवेलिबिल्टी के अकॉर्डिग डायनमिक प्राइसिंग रखी गई थी। मैक्सिमम पैसेंजर्स को ट्रेन में कंफर्म बर्थ मिल ही जा रही थी, भले ही उनकी जेब से कुछ ज्यादा पैसे लग रहे हों। मगर कुछ मंथ पहले ट्रेंस लेट होने और फॉग की वजह से प्रीमियम ट्रेंस कैंसिल कर दी गई थी, मगर अब जब कोहरा छट चुका है और ट्रेंस के लेट होने का सिलसिला भी तकरीबन खत्म हो चुका है और होली बिल्कुल करीब आ चुकी है, उसके बाद भी इन ट्रेंस का कहीं अता-पता नहीं है।
स्पेशल ट्रेंस भी पता नहीं
पैसेंजर्स को राहत देने के गर्ज से जहां रेलवे प्रीमियम ट्रेंस चलाता है, वहीं कुछ स्पेशल ट्रेंस भी चलाई जाती हैं, लेकिन स्पेशल ट्रेंस का भी पैसेंजर्स को इंतजार है। दिल्ली और मुंबई रूट पर सबसे ज्यादा पैसेंजर्स ट्रैवल करते हैं। रेलवे ने वहां के लिए कुछ नई ट्रेंस तो इंट्रोड्यूज की हैं, लेकिन वीकली होने की वजह से यह पैसेंजर्स को राहत देने में नाकाफी साबित हो रही हैं। गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति के साथ ही कुशीनगर और एलटीटी के जनरल कोचेज में बेइंतहा भीड़ हो रही हैं, वहीं स्लीपर कोचेज में भी वेट लिस्ट पैसेंजर्स भीड़ बढ़ा रहे हैं।
पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए बजट से पहले सभी प्रीमियम ट्रेंस शुरू कर दी जाएगी। वहीं कुछ स्पेशल ट्रेंस भी चलाई जाएंगी।
एसपी मिश्रा, पीआरओ, एनईआर