GORAKHPUR :
दिल्ली और मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स कंफर्म रिजर्वेशन को लेकर काफी परेशान हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस ट्रेन से सफर करें। ऐसे सभी मुसाफिरों को अब ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दिल्ली और मुंबई जाने की चाह रखने वालों का सफर प्रीमियम ट्रेंस काफी आसान करेंगी। जनरल ट्रेंस में जहां टिकट की मारामारी चल रही है, वहीं प्रीमियम ट्रेंस में काफी सीटें खाली हैं। इसका फायदा उन्हें होगा जो पहले रिजर्वेशन कराएंगे, क्योंकि इन ट्रेंस में डायनमिक प्राइसिंग है। इसमें पहले रिजर्वेशन कराने वालों को लास्ट में रिजर्वेशन कराने वालों से कम पैसा देना होगा।
स्टेटस -
ट्रेन 090क्म् - गोरखपुर-बांद्रा प्रीमियम
क्ब् अप्रैल - एसीख् - 8फ्, एसीफ् - फ्फ्क्, स्लीपर - भ्फ्क्
ख्क् अप्रैल - एसीख् - 88, एसीफ् - फ्भ्भ्, स्लीपर - म्ब्भ्
ट्रेन 0भ्0ख्7 - गोरखपुर-आनंदविहार प्रीमियम
ख्0 अप्रैल - एसीख् - ब्भ्, एसीफ् - क्क्म्, स्लीपर - म्फ्भ्
ख्ख् अप्रैल - एसीख् - ब्ब्, एसीफ् - क्ख्क्, स्लीपर - म्भ्फ्