- आतंकी गतिविधियों को देखते हुए मंदिर में रहेगी टाइट सिक्योरिटी
- इलाहाबाद सिटी में जहां होगा अहम ट्रेंस का ठहराव
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुर भी आतंकवादियों के निशाने पर हो सकता है। एटीएस की गिरफ्त में आ रहे आतंकवादियों के लगातार खुलासे ने पुलिस के होश उड़ा रखे हैं। इसको देखते हुए खिचड़ी मेला में सिक्योरिटी कई गुना अधिक बढ़ा दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी जहां मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुटे हैं, वहीं आसपास जिले के व्यापारी अपनी दुकान सजाने में। खाने-पीने से लेकर बर्तन, कास्मेटिक और अन्य जरूरी सामान की दुकानें सजना शुरू हो गई हैं। वहीं बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले लग रहे हैं। वहीं इलाहाबाद में लगने वाले माघ मेले के लिए होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने कमर कस ली है। गोरखपुर और इलाहाबाद के बीच न सिर्फ पैसेंजर्स ट्रेंस की तादाद में इजाफा कर दिया है, बल्कि उधर से गुजरने वाली अहम ट्रेंस का टेंप्रेरी स्टॉपेज भी तय कर दिया है। इसके साथ ही कुछ स्पेशल ट्रेंस भी चलाई जाएंगी।
चप्पे-चप्पे पर होगी निगाह
सुरक्षा की दृष्टि से खिचड़ी मेले को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जाएगी। इसके लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ सादी वर्दी में भी इंटेलीजेंस के लोग मौजूद रहेंगे। साल के पहले दिन एडीएम सिटी बीएन सिंह और नगर आयुक्त आरके त्यागी ने मंदिर जाकर इंस्पेक्शन भी किया। वहीं प्रशासन जाम की समस्या से निपटने के लिए भी तैयारी कर रहा है। मकर संक्रांति यानी खिचड़ी मेला 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। नए साल के आगाज के साथ मंदिर का प्रांगण सजने लगा है।
स्पेशल ट्रेंस -
स्पेशल पैेसेंजर कहां से कब टाइम
55151 मंडुवाडीह 17 जनवरी 22.00
55156 इलाहाबाद सिटी 18 जनवरी 09.00
55153 मंडुवाडीह 18 जनवरी 22.00
55154 इलाहाबाद सिटी 19 जनवरी 09.00
55155 मंडुवाडीह 19 जनवरी 14.30
55152 इलाहाबाद सिटी 20 जनवरी 09.00
20 जनवरी को एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन इलाहाबाद सिटी से 22.00 बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन 01.50 बजे वाराणसी जं0 से छूटकर 06.05 बजे भटनी पहुंचेगी।
एक्स्ट्रा कोच इन
- 15003/15004 गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी-गोरखपुर चैरीचैरा एक्सप्रेस, 15103/15104 गोरखपुर-मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 15111/15112 छपरा-मंडुवाडीह-छपरा एक्सप्रेस में 03 जनवरी से 19 फरवरी तक जनरल सेकेंड क्लास के तीन-तीन एक्स्ट्रा कोच लगाये जायेंगे।
- पैसेंजर लिंक नम्बर 117 (गोरखपुर) 123 (आजमगढ़) एवं 125 (बलिया) में 12 जनवरी से 19 फरवरी तक जनरल सेकेंड क्लास के चार-चार एक्स्ट्रा कोच लगाये जायेंगे।
ठहराव -
15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस, 11061 एलटीटी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 11065 एलटीटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 11062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 11066 दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस, 12791/12792 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 12334/12333 हावड़ा-इलाहाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 14, 15, 16, 20, 24 जनवरी और 03, 17 फरवरी को झूंसी एवं दारागंज स्टेशंस पर रुकेगी।
- 11065 एलटीटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 12791 सिकन्दराबाद-पटना एक्सप्रेस, 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस, 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 11062 मुजफ्फरपुर -एलटीटी एक्सप्रेस और 12561 दरभंगा-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 20 जनवरी को इलाहाबाद सिटी-माधो सिंह के बीच सभी स्टेशंस पर रुकेगी।