- यूपीसीए की ओर से ऑर्गनाइज प्रतिभा खोज का हुआ प्री-ट्रायल
GORAKHPUR : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूरे प्रदेश में टैलेंट की तलाश कर रहा है। जिसके लिए जिले-जिले में ट्रायल ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं। जिसमें सेलेक्ट खिलाडि़यों का फाइनल कैंप कानपुर के कमला क्लब में यूपी के कोच आशीष विस्टन जैदी और सतेंद्र यादव की देखरेख में लगेगा। इसी क्रम में गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभा खोज का प्री-ट्रायल ऑर्गनाइज किया गया। जिसमें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, खलीलाबाद और सिद्धार्थनगर के खिलाडि़यों ने अपना दम दिखाया। प्रतिभा खोज में क्फ् से क्8 साल उम्र के क्रिकेटर पार्टिसिपेट कर सकते थे। ट्रायल में खिलाडि़यों का सेलेक्शन यूपीसीए के महिला सेलेक्टर और पूर्व रणजी खिलाड़ी परवेज एहसन ने किया। फाइनल लिस्ट मंडे को डिक्लेयर की जाएगी। ट्रायल में ब्8 बैट्समैन, ब्ख् फास्ट बॉलर, क्म् स्पिनर्स, म् विकेट कीपर समेत टोटल क्क्ख् खिलाडि़यों ने पार्टिसिपेट किया। गोरखपुर से भ्7, बस्ती से ख्0, खलीलाबाद से फ्, सिद्धार्थनगर से क्0, महराजगंज से 8, देवरिया से 9 और कुशीनगर से भ् खिलाडि़यों ने ट्रायल में पार्टिसिपेट किया। गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी शफीक सिद्दीकी ने बताया कि कानपुर में होने वाले फाइनल ट्रायल से पहले प्री-ट्रायल में लगभग फ्0 खिलाडि़यों का सेलेक्शन किया जाएगा जो कानपुर में दम दिखाएंगे।