- उरुवा विकास खंड कार्यालय में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर
- विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया भी बताई गई
DHURIYAPAR: ब्लॉक परिसर उरूवा में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत विकास खंड के ग्राम प्रधानों प्रशिक्षण दिया गया। दो दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन सहायक विकास अधिकारी कृषि सुरेश सिंह व सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार ने 14 वें वित्त के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्रों का चयन करने के लिए जरूरी बातों को बताया गया। सहायक विकास अधिकारी कृषि सुरेश सिंह ने कहा कि सभी प्रधान 14वें वित्त की समिति गठित कर लें। समिति का गठन हर हाल में ग्राम सभा की खुली बैठक में ही किया जाएगा। प्रशिक्षकों ने बताया कि ग्राम सभा के रिसोर्स से जो भी आमदनी होगी वो ग्राम सभा के ही विकास कार्यो में खर्च किया जाएगा।
हैण्डपम्प को ठीक कराएं प्रधान
सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने ग्राम सभा के इंडिया मार्का हैण्डपम्प ठीक करा कर स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। तहसील दिवसों पर सबसे अधिक शिकायत इंडिया मार्का हैण्डपम्प की आती है। कार्य योजना 5 साल की तैयार की जायेगी,जिसमे से एक साल की कार्य योजना पर कार्य होना है। प्रशिक्षण में ग्राम सभा के विभिन्न विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान गणेश शुक्ला, सोनू गोस्वामी, श्वेता सिंह, लड्डू, त्रिलोकी यादव, ममता देवी, विक्त्रमादित्य, अमित सिंह, बजरंगी आदि प्रधान उपस्थित थे।
विकास कार्यो की बनानी होगी रूपरेखा
14वें वित्त के तहत अब ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर गांव के विकास को लेकर एक वर्ष की कार्य योजना बनाएंगे। जिसे बीडीओ से पास कराने के बाद सीडीओ और डीएम अनुमोदित करेंगे। इससे पहले ग्राम सभा के लिए आए धन से ग्राम प्रधान अपने हिसाब से कार्य योजना बनाकर विकास कराते थे।