- समय रहते सतर्क नहीं हुई खोराबार पुलिस

- अभियुक्त नहीं मिले तो ढहाए बांउड्री, गेट

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के कैथवलिया निवासी प्रधान की हत्या, उनके भाई पर जानलेवा हमले के लिए लोग पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। करीब एक हफ्ते पहले प्रधान ने थानेदार से मिलकर हत्या की साजिश रचे जाने की आशंका जताई थी। इसके बावजूद खोराबार पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। एसओ ने जरुरत के अनुसार, पुलिस सुरक्षा देने की बात कहकर प्रधान को टाल दिया था। सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद प्रधान का माड़ापार पुल के पास दाह संस्कार किया गया। इस बीच सड़क से गुजर रही जेसीबी रोककर थानेदार ने आरोपियों के अहाते का गेट ढहवा दिया।

जताई थी हत्या की आशंका

लोगों ने बताया कि हत्या की साजिश रची जाने की आशंका प्रधान को थी। इसलिए एक हफ्ते पहले उन्होंने एसओ से मिलकर कार्रवाई करने को कहा था। तीन दिन पहले एसओ को बताया था कि कुछ दिक्कत महसूस हो रही है। वहीं, इसे गंभीरता से लेने की जगह थानेदार ने जरुरत पर फोर्स मुहैया कराने का आश्वासन देकर टरका दिया। रविवार को प्रधान की हत्या के बाद धीरे-धीरे इस बात की जानकारी इलाके के लोगों को हो गई।

ढहवाई अभियुक्तों की बाउंड्री

सोमवार शाम माड़ापार पुल के पास प्रधान का अंतिम संस्कार चल रहा था। तभी उधर से जेसीबी लेकर ड्राइवर कहीं जा रहा था। जेसीबी पर नजर पड़ते ही थानेदार ने उसे रोक लिया। उसे लेकर प्रधान के गांव पहुंचे। अभियुक्तों के घर के बांउड्री गेट और टॉयलेट ढहवा दिया। लोगों का कहना है कि घटना के पूर्व एहतियाती कदम उठाने में लापरवाह बनी पुलिस सांप गुजरने के बाद लकीर पीट रही है। उधर, प्रधान के करीबी मोती को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि मोती के सहारे प्रधान के कार्यक्रम की जानकारी हमलावरों को हुई। वैसे प्रधान के परिजनों को मोती पर शक नहीं है।

वर्जन

अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है। अलग-अलग चार टीमें लगाई गई हैं। पोस्टमार्टम के बाद प्रधान का अंतिम संस्कार कराया गया।

- अभय कुमार मिश्र, सीओ कैंट