गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम ने कहा कि गर्मी को देखते हुए फिलहाल शटडाउन लेना रोक दें। सीएम के इन निर्देशों को शायद बिजली निगम के अफसरों ने गंभीरता से नहीं लिया। बिजली विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार (12 जून) को नार्मल सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में तीन से चार घंटे की घोषित कटौती रही। वहीं, बुधवार को दुर्गाबाड़ी और पादरी बाजार सबस्टेशन से जुड़े दुर्गाबाड़ी और हरसेवकपुर इलाके में सप्लाई 45 मिनट से दो घंटे तक ठप रही। कंज्यूमर्स ने इसकी शिकायत बिजली कंट्रोल रूम में दर्ज कराई।

रोड चौड़ीकरण के नाम पर लिया शटडाउन

नौसढ़ से पैडलेगंज तक 6 लेन रोड चौड़ीकरण में पोल एवं तार को शिफ्ट करने और इनकम टैक्स कमिश्नर आवास अलहदादपुर में एबी कंडक्टर लगाने एवं अन्य मरम्मत कार्य में शटडाउन लिया गया। इससे जुड़े इलाकों में एक-एक घंटे की घोषित कटौती की गई। गर्मी से परेशान कंज्यूमर्स ने शिकायत दर्ज कराई। कंट्रोल रूम से सूचना दी गई कि 6 लेन का निर्माण होने की वजह से सप्लाई बाधित की गई है। बुधवार को दुर्गाबाड़ी और हरसेवकपुर एरिया में एक-एक घंटे पर बिजली की आवाजाही लगी रही। कंज्यूमर्स ने कहा, बिजली सप्लाई बाधित होने से पानी का संकट हो गया। इनवर्टर भी जवाब दे गए। 24 घंटे की निर्बाध बिजली सप्लाई देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद बिजली की आंखमिचौली जारी है। शाम होते ही इलाके में लो वोल्टेज की समस्या हो जाती है।

बिछिया में 8 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप

मोहद्दीपुर सबस्टेशन से जुड़े बिछिया एरिया में बुधवार 12 बजे से बिजली सप्लाई ठप रही। सप्लाई प्रभावित होने की वजह से उमस भरी गर्मी से परेशान कंज्यूमर्स ने अफसरों के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन रिस्पांस नहीं मिला। बिछिया निवासी पंकज तिवारी ने बताया, दोपहर 12 बजे सप्लाई बंद हुई है। रात 8 बजे तक सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। शिकायत की गई हैं लेकिन किसी ने रिस्पास नहीं दिया। इंनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया।

हर घंटे बिजली की आवाजाही

महानगर में 24 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाई का दावा फेल होता नजर आ रहा है। मंगलवार को बिजली कंट्रोल रूम नंबर पर अलग-अलग एरिया की शिकायत दर्ज की गईं। इसमें तुर्कमानपुर, सिक्टौर, कुई बाजार, कूड़ाघाट, पादरी बाजार, आजाद चौक इलाके में एक-एक घंटे के लिए बिजली सप्लाई के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। इसकी मुख्य वजह एक फेज में बिजली का ना आना था। श्रेयांश पांडेय, उदय शंकर श्रीवास्तव, दुर्गेश जायसवाल, रोहित तिवारी और राजू सिंह ने बताया कि गर्मी में बिजली सप्लाई पूरी नहीं मिल पा रही है। आये दिन बिजली फाल्ट के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतें बढऩे पर अभियंताओं ने सप्लाई बहाल कराई।

केस 1

दुर्गाबाड़ी निवासी दीप्ती सिंह ने मोहद्दीपुर चीफ इंजीनियर बिजली कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत की। उन्होंने बताया कि 48 मिनट से बिजली नहीं है। दिनभर आंखमिचौली बनी रहती है।

केस 2

पादरी बाजार हरसेवकपुर निवासी अनिता त्रिपाठी ने बिजली कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि दो घंटे से लाइट नहीं हैं। कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी से इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दी।

बिजली ऑपरेटर को सख्त हिदायत है कि वे बिना लिखित आदेश के शटडाउन नहीं देंगे। शहर में किसी भी एरिया में मेजर फॉल्ट की सूचना नहीं है।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर