- शहर के चार मोहल्लों में लोकल फॉल्ट के कारण हुई परेशानी
GORAKHPUR: शहर में डेली किसी ना किसी एरिया में बिजली गुल हो जा रही है। भीषण गर्मी में अचानक गुल हुई बिजली लोगों की हालत खराब कर दे रही है। गुरुवार रात भी चार एरियाज में लोकल फॉल्ट के कारण पूरी रात बिजली गुल रही। झरना टोला, कूड़ाघाट, जीआरडी गेट के सामने रात दो बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक लाइट गायब रही। वहीं ग्रीन सिटी के पास रात एक बजे जंपर उड़ जाने के कारण पूरा एरिया सुबह पांच बजे तक अंधेरे में डूबा रहा। इसके अलावा सोनौली रोड पर चंद्रा पेट्रोल पंप के पास 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ गया। इसके चलते लगभग दो दर्जन घरों में सुबह आठ बजे तक बिजली गुल रही। वहीं कैंट थाना के पास ट्रांसफॉर्मर का केबल जल जाने के कारण पूरी रात लोग गर्मी से परेशान होते रहे।
रात को हो रही असमय कटौती
बिजली विभाग अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ हेडक्वार्टर से रात को अतिरिक्त कटौती करने के निर्देश मिल रहे हैं। अधिकारियों को कहना है कि सब स्टेशनों पर रात को दो घंटे कटौती का आदेश आया है, लेकिन ये कटौती कब की जाएगी ये नहीं बताया गया है। इसलिए अचानक बिजली कटाने का आदेश आता है और पूरे शहर की बिजली गुल कर दी जा रही है। विभाग के अनुसार बिजली कटौती का यह दौर अगले एक सप्ताह तक रहेगा।