गोरखपुर (ब्यूरो)।तय शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार को इंडस्ट्रियल एस्टेट, नौसढ़ और सेवई बाजार सबस्टेशन 7 घंटे बंद किए जाने थे, लेकिन उसके अतिरिक्त सूबा बाजार, खोराबार, पादरी बाजार, रामअवध नगर, बिलंदपुर, तारामंडल एरिया में बिजली की आवाजाही होती रही। पब्लिक ने कंट्रोल रूम में फोन किया तो फॉल्ट की बात कर कटौती होने की बात कही गई। दूसरी ओर अफसर मरम्मत कार्य करने का दावा कर पल्ला झाड़ते रहे।

2-2 घंटे की कटौती

एक ओर गर्मी बढ़ रही है और दूसरी ओर लोकल फॉल्ट के चलते भीषण बिजली कटौती हो रही है। गर्मी और बिजली न रहने के कारण शहर तक के लोग परेशान है। सूबा बाजार, खोराबार, पादरी बाजार, रामअवध नगर, बिलंदपुर, तारामंडल समेत शहर के कई मोहल्लों में फॉल्ट के चलते बिजली दिन में एक से दो घंटे गुल रही। बिजली न रहने के कारण लोग अपने छोटे बच्चों को लेकर परेशान दिखे। उधर लोग कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत करने लगे। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कर संबंधित अधिकारी को सूचित किया। इसके बाद करीब दो से तीन घंटे बाद सप्लाई बहाल की जा सकी।

बिल समय से, लेकिन बिजली नहीं

खोराबर के हरिकेश सिंह ने बताया कि आए दिन बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। गर्मी के चलते छोटे बच्चों के साथ परिवार के सदस्य भी परेशान होते हैं। बिजली का बिल समय पर जमा होता है, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पाती है। रामअवध नगर के संजीव कुमार ने बताया कि इलाके में फॉल्ट के चलते आए दिन प्रॉब्लम होती है। बिजली गुल होने के बाद शिकायत करने के बाद भी तत्काल समाधान नहीं होता।

24 घंटे में 37 कंप्लेन

मोहद्दीपुर स्थित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9415737209 पर पब्लिक कॉल कर अपनी पीड़ा बताती रही। 24 घंटे में 37 कंप्लेन पहुंचीं। आपॅरेटर इन कंप्लेन को संबंधित सबस्टेशन में ट्रांसफर करते रहे।

कंट्रोल रूम नंबर पर की कंप्लेन

बिलंदपुर शिवमंदिर निवासी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, सुबह अचानक बिजली गुल हो गई। जेई के पास कॉल किया तो रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद कंट्रोल रूम नंबर पर कंप्लेन दर्ज कराई। करीब दो घंटे बाद सप्लाई बहाल की जा सकी।

सूबा बाजार निवासी चैतन्य कुमार ने कहा, रात से ही मोहल्ले में बिजली नहीं रही। जेई के सीयूजी नंबर पर कॉल किया तो रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद में बिजली कंट्रोल रूम नंबर पर कंप्लेन दर्ज कराई। किसी तरह से शुक्रवार दोपहर बाद सप्लाई बहाल हो सकी।

पादरी बाजार के आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि इलाके में आए दिन कटौती से लोग परेशान हैं। कब बिजली गुल हो जाए। इसके बार में पता नहीं चलता है। यहां फॉल्ट की भी सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होती है।

शहर को निर्बाध सप्लाई दी जा रही है। कई जगहों पर मरम्मत कार्य चल रहा है। इसलिए कुछ देर के लिए घोषित कटौती हो रही है। जहां ज्यादा प्रॉब्लम हैं उसे भी दुरुस्त करवाया जा रहा है, ताकि लोगों को अच्छी बिजली सप्लाई मिल सके।

- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर