- मेट्रो सिटी के तर्ज पर शहर में भी अंडरग्राउंड केबल बिछाने की तैयारी
- शहर में 400 किमी अंडरग्राउंड तार बिछाने को मिल सकती है हरी झंडी
- अभी तक शहर के 11 हजार वोल्ट की लाइन होंगी अंडरग्राउंड
GORAKHPUR: गर्मी और बरसात के समय पोल से निकलने वाली चिंगारियों से लोगों को जल्द ही निजात मिल जाएगी। मेट्रो सिटीज की तर्ज पर जल्द ही शहर के 11 हजार वोल्ट के लाइनों को अंडरग्राउंड केबल के जरिए बिजली सप्लाई की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो यह काम मार्च-अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। इन्हीं से मोहल्लों में लगे मेन ट्रांसफॉर्मर पर बिजली सप्लाई की जाएगी। हालांकि अभी तक दो फीडर पर यह काम पूरा हो चुका है, जबकि तीन नए फीडर पर काम चल रहा है।
पब्लिक का होगा फायदा
गर्मी के दिनों में अचानक शाम को लोड बढ़ते ही फॉल्ट हो जाता है और चिंगारी निकलने लगती है। जिसकी वजह से कई बार बड़ा हादसा हुआ है। अंडर ग्राउंड केबल लग जाने से इन सभी प्रॉब्लम से लोगों को राहत मिल जाएगी। वहीं बार-बार होने वाले लोकल फॉल्ट से भी निजात मिल जाएगी।
दो फीडर में काम शुरू
रुस्तमपुर से भरवलिया और रुस्तमपुर से आजाद चौक तक दो फीडर अंडर ग्राउंउ की जा रही है। रुस्तमपुर से आजाद चौक भरवलिया तक एक लाइन बिछाई जाएगी। वहां से यह लाइन दो भाग में बंटकर भरवलिया और आजाद चौक की ओर मोड़ दी जाएगी। रुस्तमपुर से आजाद चौक तक केबल बिछा दी गई है। इसके आगे भी अंडरग्राउंड केबल बिछाने की योजना बनाई जा रही है।
और फीडर होंगे अंडरग्राउंड
सिटी में दो फीडर्स पर काम शुरू हो चुका है, जबकि आगे और फीडर्स को अंडरग्राउंड केबल से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। मोहद्दीपुर से शाहपुर के बीच में दो जगह, बक्शीपुर से सूरजकुंड और तारामंडल से एरिया में अंडरग्राउंड करने की तैयारी कागजों में हो चुकी है। वहीं विकास नगर सब स्टेशन से बरगदवां चौराहा तक लगभग 1100 मीटर और राप्तीनगर सब स्टेशन को अंडरग्राउंड केबल से जोड़ने के लिए इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।
छह जगह होती है सप्लाई
सिटी में अभी तक छह जगहों में अंडरग्राउंड केबल से बिजली सप्लाई कर जा रही है। इसमें दीवानी कचहरी, कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, यूनिवर्सिटी, रेलवे और मेडिकल कॉलेज शामिल है। अंडरग्राउंड केबल से बिजली सप्लाई होती है। यह महत्वपूर्ण संस्थान होने के कारण यहां 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाती है।
लोकल फॉल्ट को रोकने और तारों को खतरा कम करने के लिए यह योजना बनाई जा रही है। सिटी के सभी 11 हजार केवीए के तार अंडरग्राउंड किए जाने हैं।
आरआर सिंह, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम