- सिटी में शुरू हो गई अंधाधुन कटौती, कई एरिया में दिनभर होती रही आंख मिचौली
GORAKHPUR: बिजली विभाग के शहर को रोजाना 22 घंटे बिजली का दावा सिर्फ दावा बन कर रह गया है। कटौती के मामले में विभाग एक बार फिर पुराने ढर्रे पर लौटता नजर आ रहा है। सिटी के कई एरियाज में बुधवार सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे के बीच पांच घंटे कटौती हुई। इस बीच दिनभर बिजली की आंख मिचौली चलती रही। इसका कारण सब स्टेशनों पर लाइन ट्रिप होना बताया जा रहा है।
15 बार ट्रिप हुई लाइन
गोरखपुर में बिजली के फॉल्ट्स ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। बुधवार को यूनिवर्सिटी सब स्टेशन के फीडर पर दिन में करीब 15 बार लाइन ट्रिप हुई। वहीं सूरजकुंड और लालडिग्गी सब स्टेशन पर भी कमो-बेश यही हालात रहे। इस कारण दिन भर लोग बिजली आने-जाने से परेशान रहे। पिछले एक साल से सिटी आ रहे बिजली विभाग के अफसर दावा कर रहे थे कि मार्च 2016 से शहर को रोजाना 22 घंटे बिजली मिलने लगेगी। पिछले हफ्ते से 21 घंटे बिजली मिलनी शुरू हुई तो उम्मीद जगी कि अब बिजली आपूर्ति की समस्या दूर हो जाएगी। लेकिन, बुधवार को हुई कटौती से लोगों को आशंका है कि कहीं विभाग का ये दावा भी खोखला ना निकल जाए।