- भीषण बिजली कटौती से गोरखपुराइट्स का जीना हुआ मुहाल
- गोरखपुराइट्स को नहीं मिल रही हिस्से की पूरी बिजली
GORAKHPUR: भीषण उमस और गर्मी के बीच अब बिजली भी बेइमान हो चली है। पिछले तीन दिनों से सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। हल्की सी झलक दिखलाने के बाद बिजली फिर आंख चुरा ले रही है। इससे जहां गोरखपुराइट्स की रातों की नींद हराम हो गई है, वहीं बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। अनपरा से बिजली सप्लाई में आई प्रॉब्लम की वजह से ऐसा हो रहा है। बिजली विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो अभी चार दिन तक बिजली यूं ही रुलाएगी।
अनपरा से कम मिल रही है सप्लाई
पिछले तीन से गोरखपुराइट्स भीषण बिजली कटौती से रूबरू हो रहे हैं। क्या सुबह, क्या दोपहर और क्या रात, बिजली विभाग मनचाही कटौती पर उतारू हो गया है। इस मामले में जब आई नेक्स्ट ने असलियत तलाशनी शुरू की तो यह बात सामने आई कि गोरखपुर को अपने हिस्से की पूरी बिजली ही नहीं मिल पा रही है। महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई आरआर सिंह की मानें तो अनपरा से गोरखपुर मिलने वाली बिजली की लगातार कटौती हो रही है। जिसका सीधा प्रभाव महानगर में बिजली सप्लाई पर पड़ रहा है। दो दिन पहले शहर को 250 से 280 मेगावाट बिजली मिल रही थी। जिससे सिटी में डेली 19 से 20 घंटे तक बिजली सप्लाई होती थी, लेकिन पिछले दो दिन से सिटी को 200 मेगावाट तक बिजली मिल रही है। गोरखपुर को मिलने वाली कुल बिजली का महज 75 से 80 फीसद ही मिल पा रहा है। जिसके कारण 14 से 15 घंटे तक सप्लाई हो पा रही है।
10 घंटे हो रही है एवरेज कटौती
गोरखपुर के लिए चार घंटे बिजली कटौती का शेड्यूल है। इसमें भी विभाग ने कटौती का टाइम फिक्स कर रखा था, जिससे गोरखपुराइट्स को यह मालूम रहता था कि कब बिजली कटेगी और कब आएगी। इससे लोग मेंटली प्रिपेयर रहते थे और अपने जरूरी काम निपटा लेते थे। मगर पिछले तीन दिनों से बिजली सप्लाई व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। किसी को भी यह नहीं मालूम कि बिजली कब जाएगी और कब आएगी। पिछले तीन दिनों की बात करें तो डेली ऑन एन एवरेज लोगों को 10 घंटे बिजली कटौती से दो-चार होना पड़ा है। ऐसी कंडीशन में उनका सारा रूटीन और शेड्यूल डिस्टर्ब हो जा रहा है
यह है शेड्यूल -
दोपहर 12 से 3
रात 10 से 12
पिछले तीन दिन में बिजली कटौती -
3 अगस्त -
सुबह - 7 से 9
दोपहर - 12 से 3
शाम - 6 से 8
रात - 9 से 1
4 अगस्त
सुबह - 9 से 11
दोपहर - 1 से 4
शाम - 7 से 8
रात - 8 से 11, 12 से 3
5 अगस्त
सुबह - 9 से 11
दोपहर - 12 से 2, 2.30 से 3
शाम - 5 से 7
नोट- आंकड़े शाहपुर सब स्टेशन से लिए गए हैं
अनपरा से बिजली कम मिल रही है, जिसके कारण बिजली की एक्सेस कटौती की जा रही है। प्रॉब्लम सॉल्व होने तक यह कटौती जारी रहेगी। अगले चार दिन प्रॉब्लम बनी रह सकती है।
- आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम