गोरखपुर (ब्यूरो)। ईआरपी पोर्टल की ऑनलाइन ट्रेनिंग लेने के बाद इन कर्मचारियों को एग्जाम भी देना होगा। पांच से छह घंटे की ट्रेनिंग के बाद आनलाइन 20 नंबर का पर्चा आएगा। उसे पास करने के बाद ही कर्मचारियों को ईआरपी पोर्टल की ट्रेनिंग पूरी मानी जाएगी।
कागजों का नहीं होगा इस्तेमाल
दरअसल छह माह पहले ऊर्जा निगम ने ईआरपी पोर्टल लांच किया था। इस पोर्टल की खासियत यह है कि इसके माध्यम से सभी काम होंगे और कागज का कतई इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पोर्टल काम कर रहा है मगर कर्मचारियों को ट्रेनिंग नहीं मिलने की वजह से वे पूरी तरह उससे कामकाज नहीं कर पा रहे है। कई बार की चेतावनी के बाद भी बिजली कर्मचारी बेपरवाह बने रहे। ईआरपी पोर्टल में ट्रेनिंग न होने की अड़चन दूर करने के लिए निगम ने अब सख्त रुख अपनाया है। उसने सभी अभियंताओं व कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर पर ट्रेनिंग का लिंक भेजकर साफ तौर पर कहा है कि ट्रेनिंग लेकर इम्तहान पास न करने वाले कर्मचारियों की सैलरी रोक दी जाए। ईआरपी पोर्टल से अभीतक वेतन, अवकाश व अनुपस्थिति व अन्य काम हो रहे है।
आने वाले समय में ईआरपी पोर्टल के माध्यम से ही निगम के काम होंगे। ऐेसे में पोर्टल पर काम करने का तरीका सीखना कर्मचारियों व अभियंताओं के हीत में है। कर्मचारी व अभियंता ट्रेनिंग लेने में रुचि नहीं ले रहे थे। ऐसे में कारपोरेशन को वेतन काटने की चेतावनी देनी पड़ी। अब सभी ट्रेनिंग लेकर परीक्षा भी दे रहें है।
मनोज वर्मा , उपमुख्य लेखाधिकारी गोरखपुर जोन