GORAKHPUR:
बिजली निगम अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को टेक्निकल डे घोषित कर दिया है। इसके तहत शहरी क्षेत्र के उपकेंद्रों, फीडर से जुड़े इलाकों में मेनटेनेंस का काम करवाया जाएगा। साथ ही ट्रांसफॉमर्स की साफ सफाई के साथ उपकरणों की जांच की जाएगी। इससे ट्रांसफॉर्मर्स के फाल्ट व अन्य परेशानियों से बिजली गुल होने जैसी परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा।
एसई शहर ई। यूसी वर्मा ने बताया कि शनिवार को राप्तीनगर इलाके में मेनटेनेंस काम किया गया। जेई शिवम चौधरी ने पहले दिन अपने क्षेत्र राप्तीनगर में कुल 12 ट्रांसफॉमर्स की साफ सफाई के साथ उसके उपकरण बदलने का काम किया। इसके साथ ही उनके खंड में स्वीकृत किए गए नए बिजली कनेक्शनों पर नया मीटर लगाया गया। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर के नीचे तार खुले पड़े इलाकों की जांच कराई गई। इसके अलावा लंबे समय से वहां साफ-सफाई नहीं हुई थी। कृष्णा नगर, मोती पोखरा, दूरदर्शन फीडर इलाकों में काम किया गया। इस दौरान बिजली शटडाउन लिया गया।
डालियों की होगी छटाई, बाधित रहेगी सप्लाई
बिजली सप्लाई में बाधक बने पेड़ों की डालियां रविवार को काटी जाएंगी। इसके चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 केवी उपकेंद्र यूनिवर्सिटी से निर्गत होने वाला 11 केवी फीडर गोलघर, विजय चौक, सिनेमा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज और पार्क रोड पर अलग अलग दो-दो घंटे विद्युत सप्लाई ठप रहेगी। जिस कारण गांधी गाली, हरिओम नगर, बैंक रोड, पुर्दिलपुर, विजय चौक, पार्क रोड, सिविल लाइन आदि संबंधित क्षेत्र में सप्लाई बंद रहेगी। कंज्यूमर्स पानी आदि की व्यवस्था कर लें। यह जानकारी एसडीओ एश्वर्य सिंह ने दी।