- जीडीए के विकास नगर कॉलोनी में बिजली विभाग की चलती है मनमानी

- घर के उपर से दौड़ता है तार

- नए पोल लगाने के नाम पर तीन दिन पहले तोड़ दी पाइप लाइन

GORAKHPUR: विकास नगर कॉलोनी में बिजली विभाग की खूब मनमानी चलती है। यहां कभी हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगता है तो कभी नई लाइन बिछाने के नाम पर लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। कभी रिपेयरिंग के नाम पर कटौती हो जाती है, तो कभी नया पोल लगाने के लिए विभाग बिजली गुल कर देता है। घर के उपर से या घर से टच करता हुआ हाई वोल्टेज वायर भी हादसों को दावत दे रहा है। मगर जिम्मेदार हैं कि जानकर अंजान बने बैठे हैं। वहीं विभाग ने नया पोल बिछाने के लिए मोहल्ले के मेन पाइप लाइन को ही फोड़ दिया, तीन दिन से मोहल्ले की तीन गलियों में जल जमाव की हालत बनी हुई है।

तीन दिन पहले शुरू हुई थी प्रॉब्लम

तीन दिन पहले ट्यूबवेल के पास बिजली विभाग ने नया पोल लगाना शुरू किया। इस ट्यूबवेल के पश्चिम की ओर एक पाइप लाइन जाती है। विभाग ने नया पोल लगाने के चक्कर में उसे ही फोड़ दिया और वहीं पोल लगाकर चलते बने। शाम को जब पानी सप्लाई शुरू हुई, तो वहां से गंदा पानी सड़क पर बहने लगा, लोगों ने इसकी सूचना ट्यूबवेल ऑपरेटर को दी, ट्यूबवेल बंद हुआ, लेकिन उसके बाद पूरे विकास नगर में पानी के लिए हाहाकार मच गया। लोगों ने इसके बाद बिजली विभाग को कंप्लेन की, लेकिन अभी तक पाइप सही न हो सका है और न ही पोल हटा है। मोहल्ले में पानी और बिजली की प्रॉब्लम जस की तस बनी हुई है।

विरोध के बाद बैकफुट पर

तीन माह पहले विकास नगर सब स्टेशन से लेकर बरगदवां चौराहे तक हाई वोल्टेज लाइन बिछानी शुरू की गई। यह तार लोगों के घर को टच करते हुए बिछा रहता था। जिसका पब्लिक ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद विभाग बैकफुट पर आया और काम बंद कर दिया। यही हाल विकास नगर कालोनी से जालान फैक्ट्री वाले रास्ते पर किया, ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड है, जिसके कारण अधिकतर तार यहां का केबल जल जाता है। वहीं इस ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई होने 100 के लगभग घरों में लो वोल्टेज की प्रॉब्लम बनी रहती है। वहीं बीते जून माह से लेकर नवंबर तक विकास नगर एरिया में 24 ट्रांसफॉर्मर जले थे।

यहां तो बिजली विभाग पूरी तरह अपनी मनमानी से कार्य करता है। बिजली की मनमर्जी के कारण घर के बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब हो जाती है, सबसे अधिक प्रॉब्लम एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों को होती है।

सूरज राय, स्थानीय नागरिक

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घर के कई काम प्रभावित हो जाते हैं। घर के सामने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नाला बन गया है, घर से निकला भी मुश्किल हो गया है।

शबिहा बानू, हाउस वाइफ

बिजली विभाग विकास नगर कॉलोनी में सिर्फ एक अच्छा काम करती है, वह है बकाया वसूली के नाम पर कनेक्शन काटने का। इसके अलावा एक भी काम सही तरीके से नहीं होते। एक फॉल्ट सही कराने के लिए 10 बार कंप्लेन सेंटर पर फोन करना पड़ता है।

कृष्ण मोहन यादव, स्थानीय नागरिक

विकास नगर कॉलोनी में पूरे साल बिजली को लेकर प्रॉब्लम बनी रहती है। कभी लोकल फॉल्ट से पब्लिक परेशान होती है तो कभी लो वोल्टेज से। शाम को अक्सर विकास नगर एरिया में ट्रांसफॉर्मर से जो घर दूर हैं, वहां लो वोल्टेज की प्रॉब्लम हो जाती है।

सतीश चंद यादव, स्थानीय नागरिक

बिजली के कारण मोहल्ले में फैले पानी के कारण लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों को हो रही है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी बच्चों को खेलने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है।

माधुरी श्रीवास्तव, हाउसवाइफ

सुबह ऑफिस जाने के लिए घर से बाहर जैसे निकले तो पूरी गली में पानी भरा मिला। सड़कों पर पानी देखकर यह लगा जैसे बारिश हुई हो। इसके लिए जिम्मेदार को फोन किया, लेकिन अभी तक सही नहीं हो पाया है।

आरकेएल श्रीवास्तव, स्थानीय नागरिक