नहीं लगाने पड़ेंगे पोस्ट ऑफिस के चक्कर
पोस्टल डिपार्टमेंट की 'सुरक्षा', 'सुविधा', 'संतोष', 'सुमंगल', 'चिल्ड्रेन पॉलिसी' और 'युगल सुरक्षा' जैसी स्कीम की इंफार्मेशन के लिए अब पॉलिसी होल्डर्स को पोस्टल डिपार्टमेंट के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स सारी जानकारी पोस्टल इंश्योरेंस की वेबसाइट www.postallifeinsurance.gov.in से ले सकेंगे। इस साइट पर पुराने पॉलिसी होल्डर्स को जहां अपनी पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी। वहीं न्यू पॉलिसी होल्डर्स को सारी इंफार्मेशन घर बैठे मिल जाएगी।
New couples के लिए बेस्ट 'युगल सुरक्षा'
पोल्टल डिपार्टमेंट के सीनियर सुप्रिटेंडेंटस ऑफ पोस्ट्स आलोक ओझा ने बताया कि पोस्टल डिपार्टमेंट की पीएलआई और आरपीएलआई के तहत जितनी भी स्कीमें हैं। उनमें पीएलआई के 10,000 और आरपीएलआई के 21,790 पॉलिसी होल्डर्स को बेनेफिट्स मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि पीएलआई की 'युगल सुरक्षाÓ आज के डेट की सबसे अट्रैक्टिव स्कीम है। जो न्यू कपल के लिए बेस्ट है और इसी पॉलिसी की सबसे ज्यादा डिमांड है।
Pay your premium online
पोस्टल डिपार्टमेंट की सारी इंश्योरेंस पॉलिसीज को दुनिया में कहीं से भी बैठ के एक्सेस किया जा सकेगा। इसके साथ ही साथ पॉलिसी होल्डर्स क्रेडिट कार्ड के थ्रू अपना प्रीमियम घर बैठे ही ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीएलआई और आरपीएलआई पॉलिसी से संबंधित जानकारी के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट की तरफ से 27 सितंबर से गोरखपुर व महाराजगंज जिले में कैंप लगाए जाएंगे। इस कैंप में पब्लिक को पॉलिसी से संबंधित जानकारियां दी जाएगी।
Complaint here
आलोक ओझा ने बताया कि पीएलआई और आरपीएलआई से संबंधित ऑनलाइन इंफार्मेशन के साथ-साथ पोस्टल डिपार्टमेंट ऑफिस में भी 'हेल्प पैनल' बनाया गया है। प्रीमियम और बोनस से संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर के पर्यवेक्षक और निरीक्षक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा 0551-2347043 नंबर पर कॉल कर भी जानकारी ली जा सकती है।
पोस्टल डिपार्टमेंट ने अपनी वेबसाइट को और बेहतर किया है। अब पॉलिसी होल्डर्स ऑनलाइन अपने पॉलिसी प्रीमियम को क्रेडिट कार्ड के थ्रू जमा कर सकते हैं।
आलोक ओझा, सीनियर सुप्रिटेंडेंट ऑफ पोस्ट्स