- रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम में खोले जाने थे सेंटर, महिलाओं को मिलता रोजगार
- 2013 में तत्कालीन एसएसपी ने आरपीएलआई स्कीम के तहत भर्ती करने की कही था बात
GORAKHPUR: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के ध्येय से रोजगार देने की बात करने वाली पोस्टल डिपार्टमेंट अपने वादे से मुकर गई। डिपार्टमेंट की आरपीएलआई सेंटर भी नहीं खुला, जिससे महिलाओं को रोजगार अवसर का लाभ नहीं मिला। हालांकि इस संदर्भ में पोस्टल डिपार्टमेंट के अधिकारी इसे अमली जामा पहनाने के जुगत में लगे हुए हैं।
नहीं हुई महिलाओं की भर्ती
सन 2013 में वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी डाक विभाग में आरपीएलआई स्कीम लांच की गई थी। इसको शहर से लगाए गांव तक तेजी के साथ लागू किया जाना था। स्कीम को लागू कर दिया गया, लेकिन स्कीम के तहत स्वावलंबी बनाने के लिए 5000 महिलाओं को भर्ती किया जाना था, लेकिन योजना ठंडे बस्ते में चली गई। डाक विभाग से जुड़े हुए कर्मचारियों की मानें तो स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग की तरफ से आरपीएलआई (रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस) स्कीम का महिलाओं को अब भी इंतजार है। इसस्कीम के तहत गोरखपुर व महाराजगंज स्कीम को लागू किया जाना था। तत्कालीन एसएसपी ने वादा किया था कि गोरखपुर व महाराजगंज जिले में कुल पांच हजार महिलाओं को आरपीएलआई की एजेंसी दी जाएगी। एजेंसी उसी शख्स को दी जाएगी। जो निहायत ही जरूरतमंद है, लेकिन इसका लाभ किसी को नहीं मिला।
महिलाओं को रोजगार देने की योजना आई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इसके लिए फाइल देखनी पड़ेगी।
देवव्रत त्रिपाठी, एसएसपी, डाक विभाग