- स्टूडेंट्स ने स्क्रूटनी कराने की मांग को लेकर किया हंगामा

- प्रिंसिपल ऑफिस से लेकर प्राविधिक शिक्षा परिषद के दफ्तर तक लगाते रहे चक्कर

GORAKHPUR : स्क्रूटनी और स्कॉलरशिप को लेकर ट्यूज्डे को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने खूब हंगामा किया। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने लखनऊ स्थित प्राविधिक शिक्षा परिषद के दफ्तर पर भी प्रदर्शन किया। लेकिन इनकी मांगों को लेकर न तो कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई रिएक्शन आया और ना ही प्राविधिक शिक्षा परषिद की तरफ से। कुल मिलाकर स्टूडेंट्स के हंगामे का नतीजा सिफर रहा।

कैसे करेंगे पढ़ाई?

बता दें, ट्यूज्डे मार्निग करीब 11 बजे पॉलिटेक्निक सेकेंड इयर के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने कॉलेज गेट पर जमकर हंगामा किया। नीरज कुमार, निशांत बरनवाल, आशुतोष बरनवाल, संगम कुमार, अखंड सिंह, बलवंत यादव, जशवंत यादव, रविंद्र कुमार का आरोप था कि उनके रिजल्ट डिक्लेयर हुए कई दिन हो गए, लेकिन केमेस्ट्री सब्जेक्ट में 80 परसेंट स्टूडेंट्स की कॉपीज की स्क्रूटनी अब तक नहीं हुई है। इसके अलावा स्कॉलरशिप भी अब तक नहीं आई है जिससे गरीब स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है। स्टूडेंट्स का आरोप था कि कापियां सही ढंग से चेक न किए जाने के चलते केमेस्ट्री सब्जेक्ट में ज्यादातर स्टूडेंट्स फेल हुए। पॉलिटेक्निक के कुछ स्टूडेंट्स ने प्राविधिक शिक्षा परिषद, लखनऊ के दफ्तर पर भी हंगामा किया।

लास्ट इयर भी किया था हंगामा

पिछले साल भी पॉलिटेक्निक के ज्यादातर स्टूडेंट्स फेल कर दिए गए थे जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने असुरन रोड पर हंगामा किया था। इसके अलावा स्कॉलरशिप की डेट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर लगातार हंगामा करते रहे। बाद में तत्कालीन प्रिंसिपल डीएम सिंह के आश्वासन के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

स्टूडेंट्स की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की गई है। जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

वीके राणा, प्रिंसिपल, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज