- पिछले कई साल से गर्ल्स हास्टल के इंतजार में गर्ल्स स्टूडेंट्स कर चुकी थी डिमांड
GORAKHPUR: राजकीय गर्ल्स पॉलीटेक्निक और राजकीय पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें किराए का रूम लेकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। कॉलेज प्रशासन ने न्यू सेशन में उन्हें हॉस्टल सुविधा मुहैया कराने का फैसला कर लिया है। इसके लिए हॉस्टल बनकर भी तैयार हो चुका है।
तीन हॉस्टल हुए तैयार
राजकीय गर्ल्स पॉलीटेक्निक कॉलेज और राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली सैकड़ों गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए विष्णु मंदिर के ठीक सामने तीन गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार हो चुका है। प्रिंसिपल ने बताया कि 111 लाख की लागत से 60 कमरे वाला कॅस्टल बनाया गया है। वहीं दूसरा हॉस्टल 60 कमरे का है। कॉलेज प्रशासन की माने तो तीसरा हॉस्टल समाज कल्याण विभाग की तरफ से बनाया जा रहा है, जो स्पेशली ओबीसी गर्ल्स के होगा।
इन ब्रांच के गर्ल्स स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
इलेक्ट्रानिक्स
कंप्यूटर साइंस
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
टेक्साइटाइल डिजाइन
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
मार्डन ऑफ मैनेजमेंट
गर्ल्स स्टूडेंट्स को हॉस्टल की सुविधा इस सेशन से मिलना शुरू हो जाएगी। तीन गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार हो चुके हैं। इसका लाभ सभी ब्रांच की गर्ल्स स्टूडेंट्स को मिलेगा।
- एसपीसी लाल, प्रिंसिपल, राजकीय गर्ल्स पॉलीटेक्निक