- दो दिन दौड़ने के बाद सुस्त होने लगी पुलिस

-जेल के पास आवास में अकेले बदमाश ने की थी लूटपाट

GORAKHPUR: मंडलीय जेल के डिप्टी जेलर राजेश कुमार के घर में लूटपाट अबुझ पहेली बन गई है। वारदात में शामिल बदमाश को पुलिस अभी तक ट्रेस नहीं कर पाई है। हवा में तीर चला रही पुलिस तुक्के से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। डिप्टी जेलर के घर में वारदात ने पुलिस टेंशन बढ़ा दी है।

अकेले लूटपाट करके फरार हुआ था बदमाश

मंडलीय कारागार के डिप्टी जेलर राजेश कुमार का आवास टाइप थर्ड में पांचवें नंबर पर है। बगल में वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसके शर्मा का आवास है। एक हफ्ते पूर्व उनके घर में घुसे बदमाश ने लूटपाट किया। रात में बंदी रक्षक के भ्रम में डिप्टी जेलर ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद घर में घुसे बदमाश ने गन प्वाइंट पर पूरी फैमिली को लिया। राजेश मौर्या और उनकी पत्‍‌नी का बंधक बनाकर बदमाश नकदी सहित करीब तीन लाख के गहने लूट गया। वारदात की सूचना पर रात में ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शाहपुर पुलिस, एसपी सिटी की स्पेशल टीम सहित पूरा दलबल लग गया, लेकिन एक हफ्ते बाद भी पुलिस को कोई सटीक सुराग नहीं मिला। जांच में जुटी पुलिस करीब ख्0 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

जेल से लेकर बाहर तक चल रही पड़ताल

डिप्टी जेलर के घर में लूटपाट पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है। बदमाश तक पहुंचने के बाद ही वारदात का खुलासा हो सकेगा। यहां बता दें कि जेल में सख्ती को लेकर डिप्टी जेलर बदमाशों के निशाने पर हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि इसी वजह से उनके घर में वारदात की गई। लेकिन पुलिस को किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ होने का सुराग मिला। मंडे को पुलिस ने दो युवकों को उठाया। पूछताछ के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने आवास विकास कालोनी, धर्मपुर निवासी परवेज को गैंगेस्टर में जेल भेज दिया। लेकिन दिन बीतने के साथ ही जांच उलझती जा रही है।

इन सवालों का चाहिए जवाब

आखिर किसके इशारे पर हुई वारदात

बदमाश अकेले आया या उसके अन्य साथी भी रहे।

करीब आधे घंटे तक बदमाश लूटपाट करके डिप्टीे जेलर का मोबाइल, बाइक भी ले गया।

वारदात के बाद डिप्टी जेलर छुट्टी क्यों चले गए।

इस मामले में छानबीन चल रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

रमेश चंद्र मिश्रा, एसओ शाहपुर