- बिजली विभाग के चेकिंग अभियान को लेकर गर्माई राजनीति
- विजय बहादुर यादव और हिंदु युवा वाहिनी ने लगाए आरोप
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुर में चल गए बिजली विभाग के चेकिंग अभियान को लेकर राजनीति गर्मा?गई है। ग्रामीण विधायक विजय बहादुर यादव सैटर्डे को प्रेस कांफ्रेंस कर इशारों में कई तीर चलाए तो हिदु युवा वाहिनी ने भी बिजली विभाग के चेकिंग अभियान में भेदभाव का पुरजोर विरोध का दम भरा। विजय बहादुर का कहना?था कि कुछ लोग खुद को धर्म का ठेकेदार मान रहे हैं और सिटी का माहौल खराब करने में जुटे हुए हैं। मोहद्दीपुर, बेतियाहाता और हट्टी माई मंदिर एरिया में चेकिंग के दौरान इन लोगों को भेदभाव नहीं दिखा, लेकिन जैसे ही हमारे विधानसभा क्षेत्र में चेकिंग टीम पहुंची इन लोगों को बहुसंख्यक उत्पीड़न दिखने लगा। वहीं हिंदु युवा वाहिनी का आरोप था कि बिजली चेकिंग में बहुसंख्यक आबादी का उत्पीड़न किया जा रहा है और सरकार के कहने पर अल्पसंख्यकों को छूट दी जा रही है।
हमारी शर्तो पर हो रही है चेकिंग
विधायक विजय बहादुर यादव ने बताया कि चेकिंग शुरू होने से पहले हमने प्रशासन से बातचीत में शर्त रखी थी कि जांच से पहले प्रचार प्रसार किया जाए और कैंप लगाया जाए। जांच के लिए कर्मचारी केवल मीटर तक जाएंगे, घर की चेकिंग नहीं करेंगे। बिल अधिक बकाया होने पर किश्तों में कंज्यूमर्स बिल जमा करेंगे और चेकिंग के दौरान अगर कटिया कनेक्शन मिलता है तो बिना जुर्माना लगाए कनेक्शन जारी किया जाएगा। तुर्कमानपुर, हांसूपुर और नसीराबाद में 500 से अधिक कनेक्शन हुए हैं। विभाग इनको बिजली चोर कहता है तो वह भी तो विभाग की मिलीभगत के कारण ही हो रहा था। बिजली कर्मचारियों पर भी एफआईआर होनी चाहिए। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक के साथ पार्षद हाजी भोनू मुस्तफा, संजीव सिंह, रमेश यादव, उज्जेर अहमद और जुबेर अहमद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
बिजली विभाग कर रहा भेदभाव
सैटर्डे को हिंदु युवा वाहिनी की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने बिजली चेकिंग में भेदभाव के आरोप लगाए। उनका कहना था कि बिजली चेकिंग में बहुसंख्यक आबादी का उत्पीड़न किया जा रहा है और सरकार के कहने पर अल्पसंख्यकों को छूट दी जा रही है। यह किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हियुवा अभियान का विरोध नहीं कर रही है, बल्कि चेकिंग के दौरान किए जा रहे भेदभाव का विरोध किया जा रहा है। हियुवा बिजली विभाग के अभियान का जमकर विरोध करेगी। बैठक में रणजंय सिंह जूगनू, सौरभ विश्वकर्मा, रामभुआल कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह, अभयनंदन त्रिपाठी, वीरसिंह सोनकर, संजय शिलांकुर सहित सभी महानगर पदाधिकारी उपस्थित रहे।