- पुलिस की सक्रियता पर करने लगे सीनाजोरी

- जेल जाने की नौबत पर चुपचाप लौटाया हैंडसेट

GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के रेलवे वर्कशॉप गेट के सामने ट्रैफिक जाम में राहगीर की जेब से चोरी हुआ मोबाइल नेता के पास मिला। शिकायत होने पर एसटीएफ ने मोबाइल बरामद कर लिया। हद तो तब हो गई जब पुलिस ने मोबाइल लौटाने को कहा तो चोरी का माल छिपाने वाले नेताजी सीनाजोरी पर उतारू हो गए। जेल जाने की नौबत आने पर चुपचाप मोबाइल लौटाकर मुसीबत से पिंड छुड़ाया। चोरी का मोबाइल यूज करने वाले नेता की हरकतों पर पुलिस नजर रख रही है।

असुरन के पास चोरी हुआ मोबाइल

शाहपुर एरिया के बौलिया रेलवे कॉलोनी निवासी बीडी तिवारी एक फर्म में अधिकारी हैं। हाथ में चोट लगने की वजह से रोजाना स्कूटी से ऑफिस आते-जाते हैं। 16 जनवरी की शाम करीब सात बजे वह घर लौट रहे थे। धर्मशाला ओवरब्रिज पार करके वह असुरन की ओर बढ़े। रेलवे वर्कशॉप गेट मोड़ के सामने जाम लग गया। इस दौरान बीडी तिवारी ने स्कूटी की रफ्तार धीमी कर दी। तभी उनके बगल से एक व्यक्ति बिल्कुल सटकर निकला। उनको लगा कि उस व्यक्ति ने जेब से मोबाइल निकाल लिया है। लेकिन भीड़ में फंसे होने से उन्होंने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया।

पादरी बाजार के पास मिली लोकेशन

घर पहुंचने पर मालूम हुआ कि उनका महंगा मोबाइल फोन चोरी हो चुका था। उन्होंने शाहपुर थाना में सूचना दी तो पुलिस ने चोरी की जगह गुमशुदगी दर्ज कराने की सलाह दी। उन्होंने अपने परिचितों को मामले की जानकारी दी। एसटीएफ से मोबाइल तलाशने का निवेदन किया। जांच में शाहपुर इलाके के पादरी बाजार चौकी के पास मोबाइल की लोकेशन मिली। सामने आया कि एक नेता मोबाइल यूज कर रहे हैं। पुलिस ने उनको बुलाया तो वह रौब जमाने लगे। मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने की बात सामने आई तो नेता ने चोरी का मोबाइल लौटाकर अपना पिंड छुड़ा लिया।