गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए गोरखपुर में 31 नई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। अभी तक जिले में 68 पुलिस चौकी थीं। संख्या बढऩे के साथ ही अब जिले में कुल चौकियों की संख्या 99 हो गई है। नई चौकियों में शहर क्षेत्र के थानों में 14, उत्तरी क्षेत्र में 10 और दक्षिणी क्षेत्र में बनाई गई 7 नई चौकियां बनाई गई हैं। इसके साथ हल्का भी बढ़ाया गया है।
तीन अधिकारियों ने मिलकर बनाई लिस्ट
एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने जिले में खोली गई नई पुलिस चौकियों को लेकर मंगलवार को मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के साथ ही हर इलाके में आसानी से कम समय में पुलिस पहुंच सके और जनसुनवाई में किसी तरह की दिक्कत न आए। इस पर काफी दिनों से काम चल रहा था। तीनों एसपी (एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह) की कमेटी बनाकर इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। कमेटी ने पांच बिंदुओं पर अध्ययन करने के बाद इन चौकियों की रूपरेखा तैयार की। एसएसपी ने बताया कि इन चौकियों पर अगले एक-दो दिन में चौकी इंचार्ज की तैनाती कर दी जाएगी।
इन पांच प्वाइंट पर बनीं नई चौकियां
1. किस क्षेत्र में कितने अपराध होते हैं।
2. किन थानों में सबसे ज्यादा मुकदमा दर्ज होता है।
3. थानों की भौगोलिक स्थिति क्या है।
4. पब्लिक से बहुत दूर है पुलिस चौकी।
5. कहां जनसुनवाई में आती है परेशानी।
यह चौकियां बनी
अर्बन एरिया में पहले 36 चौकियां थीं, 14 बढऩे के बाद अब इनकी संख्या 50 हो गई है। कोतवाली में दुर्गावाड़ी चौकी, राजघाट में अमरूदबाग चौकी, तिवारीपुर में जाफराबाजार, डोमिनगढ़, खोराबार में डांगीपार, सिक्ट्रोर (सहारा स्टेट), रामगढ़ताल में पाम पैराडाइज, गोरखनाथ में सुभाषचंद्र बोस नगर, जटेपुर उत्तरी और रामनगर, नथमलपुर, शाहपुर में बशारतपुर, रेलविहार, सिंहासनपुर चौकी बनाई गई है।
नार्थ एरिया में 10 चौकी बढ़ीं
उत्तरी क्षेत्र में पूर्व में 20 चौकियां थी और 10 बढ़ाई गईं। इसके साथ 30 पहुंच गई। नई चौकियों में कैम्पियरगंज में भौरीबारी, पीपीगंज में पीपीगंज कस्बा, सहजनवां में समधिया, गीडा में भड़सार, चौरीचौरा में तरकुलहा मंदिर, झंगहा में बोहाबार, पिपराइच में बैलो, रमवापुर, गुलरिहा में जंगल डुमरी नम्बर दो और आयुष विश्वविद्यालय खोली गई।
साउथ में 7 चौकी बढ़ीं
दक्षिणी क्षेत्र में पूर्व में 12 चौकियां थीं। सात और चौकियां बनाई गई हैं। अब कुल 19 चौकियां हो गई हैं। नई चौकियां बनाई गई है उसमें बांसगांव में माल्हनपार, गगहा में असवनपार, गोला में चीनी मिल हरपुर, जानीपुर, बड़हलगंज में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, सिकरीगंज में दुधरा बाजार महादेवा बाजार चौकी खोली गईं।
अब हल्का की संख्या हो गई 52
उत्तरी क्षेत्र में पहले 29 हल्का था और 23 हल्का और प्रस्तावित करते हुए कुल हल्का की संख्या 52 हो गई है। वहीं दक्षिणी में पूर्व में 37 हल्का था अब इसमें 11 और बढ़ाया गया है। लिहाजा यहां हल्का की संख्या 48 पहुंच गई है। वहीं शहरी क्षेत्र में पूर्व में 11 हल्का था इनमें ज्यादातर हल्का अब चौकी में बदल गए हैं। वर्तमान में दो हल्का वह भी खोराबार में है।